- विज्ञापन -
Home Entertainment प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का बयान, कहा – ‘एकल परिवार...

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का बयान, कहा – ‘एकल परिवार के कांसेप्ट को खत्म कर देना चाहिए’

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. प्रियंका चोपड़ा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय पेश करती हैं. देसी गर्ल को अक्सर फैमली से जुड़ी बातें करते हुए भी सुना जाता है. इसी बीच पीसी की मां डॉक्टर मधु चोपड़ा ने एकल परिवार को लेकर अपनी सोच सभी के सामने पेश की है. मधु चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

- विज्ञापन -

हाल ही में मधु चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा के बचपन और ‘एकल परिवार’ में पले बच्चों की परवरिश को लेकर खुलकर बात की है. डॉक्टर मधु का कहना है कि, बच्चों की परवरिश के लिए ज्वाइंट फैमली का होना जरूरी है. ज्वाइंट फैमली यानी जहां सब हों, जैसे जहां चाचा, चाची, बुआ, दादा, दादी, मामा, मामी सब एक सात रहते हों. सिंगल फैमली में सिर्फ बच्चा और उसके माता-पिता रहते हैं. सिंगल फैमली के बच्चे फैमली वेल्यू से दूर रह जाते हैं.

प्रियंका हमेशा करती हैं फैमली वेल्यूज की बातें

जो बच्चे सिंगल फैमली में पलते हैं वह अकेलापन महसूस करते हैं. प्रियंका की मां ने आगे कहा कि वह हमेशा से एक कामकाजी स्त्री रही हैं. जब प्रियंका छोटी थी तब भी वह ऑफिस जाती थीं, लेकिन उनके पीछे प्रियंका कभी अकेले नहीं रहीं. उनके साथ घर में कोई न कोई हमेशा उनकी देखभाल के लिए रहता था. प्रियंका की मां कहना था कि प्रियंका जिस तरह के माहौल में बढ़ी हुईं हैं. वह हमेशा फैमली वेल्यूज की बातें करती हैं.

बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका लंबे वक्त से हॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं. अब वह ग्लोबल स्टार बन गई हैं. प्रियंका के पास एक पास फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं. लेकिन वह अपने परिवार को भी पूरा वक्त देती हैं. बेटी मालती के जन्म के बाद वह अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त उनके साथ बिताती हैं. मालती के साथ पीसी सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version