Sushmita Sen: पिछले कुछ दिनों से सुष्मिता सेन के जीजा यानी राजीव सेन और चारु असोपा के बीच मनमुटाव तलाक तक पहुंच गया था। दोनों ने तय किया था कि वे अलग हो रहे हैं और फिर कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो गई लेकिन गणेश चतुर्थी पर उन्होंने गुड न्यूज के प्रशंसकों के साथ साझा किया और बताया कि दोनों ने बेटी की खातिर फिर से एक साथ आने का फैसला किया है और वे तलाक नहीं ले रहे हैं लेकिन जल्द ही सोशल मीडिया पर ये खबर जैसे ही फैली तो फैंस इसे ड्रामा कहने लगे और अब सुष्मिता सेन ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
गणेश चतुर्थी पर साथ आए दोनों
गणेश चतुर्थी के मौके पर चारु असोपा और राजीव सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की जिसमें एक लंबा चौड़ा संदेश भी लिखा था. दोनों ने बताया कि वे अलग नहीं हो रहे हैं, उनकी प्राथमिकता उनकी बेटी जियाना है और इसके लिए वे फिर साथ हैं.
वहीं चारु और राजीव ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया उनके फैंस ने इस पर खुशी जाहिर की तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने इन दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया. उन्होंने चारू और राजीव पर ड्रामा क्रिएट करने का भी आरोप लगाया। इसी बीच चारु की भाभी सुष्मिता सेन का भी रिएक्शन आया है। सुष्मिता ने अपने पोस्ट पर लिखा- ‘मैं आप तीनों के लिए बहुत खुश हूं, दुग्गा दुग्गा सोना।’
चारु के बेहद करीब हैं सुष्मिता
चारु असोपा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सुष्मिता सेन के बेहद करीब हैं और उनसे हर बात शेयर कर सकती हैं, वह हमेशा उन्हें सही राय देती हैं। वहीं तलाक के फैसले में सुष्मिता चारु के साथ खड़ी नजर आईं, लेकिन अब वह परिवार के साथ आने से काफी खुश हैं.