- विज्ञापन -
Home Entertainment Teri Baaton Mein: ‘लाल पीली अंखियां’ गाने का टीजर रिलीज, शाहिद कपूर...

Teri Baaton Mein: ‘लाल पीली अंखियां’ गाने का टीजर रिलीज, शाहिद कपूर ने डांस फ्लोर पर लगाई आग

Shahid Kapoor
Shahid Kapoor

शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. शाहिद की ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में इस फिल्म का नाम रिवील किया गया है. इस रोमांटिक कॉमेडी में शाहिद पहली बार कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने लाल पीली अखियां का टीज़र जारी कर दिया गया है. जो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है.

- विज्ञापन -

आज यानी 11 जनवरी को, अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाल पीली अखियां नामक एल्बम के पहले ट्रैक का टीज़र शेयर किया. इस गाने में शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं. शाहिद अपने डांस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं और इस गाने के टीजर में भी एक्टर धमाकेदार मूव्स करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका डांस स्टाइल फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

‘लाल पीली अंखियां’ का टीजर

स्टाइलिश बूट और शेड्स के साथ पूरी तरह से काले रंग की कपड़े पहने शाहिद काफी स्मार्ट लग रहे हैं. नीरज राजावत ने इस गीत को लिखा है और शेख जानी बाशा को कोरियोग्राफ किया है. फिल्म का पूरा टाइटल हाल ही में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी के रूप में अनाउंस किया गया था. साथ ही लीड जोड़ी शाहिद कपूर और कृति सेनन का एक मोशन पोस्टर भी जारी किया गया था.

कृति सेनन और शाहिद कपूर की कैमिस्ट्री

शेयर किए गए पोस्टर में शाहिद कपूर और कृति सेनन के बीच शानदार कैमस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं जब से फिल्म का नाम सामने आया है यूजर्स इसका मजाक बना रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि किसी फिल्म का भला इतना बड़ा नाम होता है क्या. एक ने लिखा ये कैसा नाम है इतना बड़ा. फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे. अमित जोशी और आराधना साह द्वारा निर्देशित, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का निर्माण दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर द्वारा किया गया है.

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version