- विज्ञापन -
Home Entertainment Tv Actress Betrayed In Love: इन एक्ट्रेसेस ने खाया प्यार में धोखा,...

Tv Actress Betrayed In Love: इन एक्ट्रेसेस ने खाया प्यार में धोखा, अब मोहब्बत से उठ गया भरोसा

- विज्ञापन -

Tv Actress Betrayed In Love: कहा जाता है कि जो प्यार में धोखा खा जाता है वह दुनिया की हर चीज पर से विश्वास खो देता है। टीवी की कई लोकप्रिय अभिनेत्रियां भी प्यार में धोखा खा चुकी हैं और एक बार ठोकर खाने के बाद उनका भी प्यार पर से विश्वास उठ गया।

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) फिलहाल शादीशुदा हैं और नील भट्ट के साथ सेटल हो चुकी हैं, लेकिन गम है किसी की प्यार में एक्ट्रेस पाखी यानी ऐश्वर्या ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें प्यार में कितना धोखा दिया गया था। ऐश्वर्या के मुताबिक उस वक्त वह पूरी तरह टूट चुकी थीं।

दिव्या अग्रवाल (Divya Agrawal) को रियलिटी शोज की क्वीन कहना गलत नहीं होगा. पिछले साल वह बिग बॉस ओटीटी की विनर थीं। दिव्या इससे पहले प्रियांक को डेट कर चुकी हैं लेकिन बिग बॉस 11 में प्रियांक का बेनाफ्शा सूनावाला के प्रति झुकाव देखकर वह दंग रह गईं और जब वह बतौर गेस्ट शो में पहुंचीं तो उन्होंने प्रियांक को बहुत कुछ बताया.

अंकित गेरा (Ankit Gora)को डेट कर चुकी अदा खान भी प्यार में आहत हो चुकी हैं। इस बात का खुलासा खुद टीवी की नागिन अदा ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदा ने उस वक्त अंकित पर उनका भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया था.

अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा कभी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित लव बर्ड्स थे। इसलिए दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया है. कहा जाता है कि इस रिश्ते में करण ने ही अनुषा को धोखा दिया था। हैरानी की बात यह है कि अनुष्का से ब्रेकअप के तुरंत बाद करण की जिंदगी में तेजस्वी आ गए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version