- विज्ञापन -
Home Entertainment TV Actresses: इन एक्ट्रेसेस ने अनपढ़ बनकर हासिल की पॉपुलैरिटी, रीयल लाइफ...

TV Actresses: इन एक्ट्रेसेस ने अनपढ़ बनकर हासिल की पॉपुलैरिटी, रीयल लाइफ में है इतनी नॉलेज

- विज्ञापन -

TV Actresses: कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में बहुओं को अनपढ़ के रूप में पेश किया जाता है, जिससे इस शो को खूब टीआरपी मिलती है, लेकिन टीवी की ये बहुएं असल जिंदगी में काफी पढ़ी-लिखी हैं. शुभांगी अत्रे भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी (Anguri Bhabhi) की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हो गई हैं। इस शो में उन्हें बेहद कम पढ़े-लिखे और भोले-भाले दिखाया गया है। शो में वह गलत अंग्रेजी बोलती नजर आ रही हैं।

भाबीजी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी असल जिंदगी में धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलती हैं। अभिनेत्री एमबीए डिग्री धारक हैं। अनुपमा को शो में काफी कम पढ़ी-लिखी दिखाई गई है, लेकिन अगर रूपाली की असल जिंदगी की बात करें तो वह होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट हैं.

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli) ने स्टार प्लस के लोकप्रिय शो अनुपमा (Anupama) में अनुपमा की भूमिका निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की है। उनका शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु की मां मंजरी का किरदार निभाने वाली अमी त्रिवेदी को अनपढ़ दिखाया गया है. असल जिंदगी की बात करें तो अमी त्रिवेदी मेडिकल की छात्रा रह चुकी हैं और उन्होंने बीएससी भी किया है.

तारक मेहता में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी को आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इस शो में उन्होंने सातवीं फेल महिला का किरदार निभाया था लेकिन दिशा वकानी असल जिंदगी में ग्रेजुएट हैं।

साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं जिया मानेक को शो में अनपढ़ दिखाया गया था. असल जिंदगी में जिया मानेक ने गुजरात यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है।

और पढ़िए  –

हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version