Urfi Javed: ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) का हिस्सा रह चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं। कुछ लोगों को उनका फैशन सेंस पसंद आता है तो वहीं कई बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में उर्फी का एक नया लुक सामने आया है जिसे देखकर फैंस के भी होश उड़ गए हैं.
दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘फीलिंग ब्लू’। इसमें वह ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उर्फी ने बन और हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। उर्फी ने ये वीडियो कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया था और यह वायरल भी हो गया है. वहीं उर्फी की ड्रेस का कट ज्यादा खुलासा करने वाला है, जिसे लेकर ट्रोलर्स ने उन पर निशाना साधा है.
उर्फी जावेद इस वीडियो में ड्रेस पहने और बड़े कॉन्फिडेंस के साथ चलती नजर आ रही हैं. कुछ लोग उर्फी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें सच बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कौन फैशन है दी ये’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जिन्हें ये पसंद हैं उन्हें शर्म नहीं आती, ये कपड़ों के नाम पर कलंक है, इसे पसंद करने वालों को भी शर्म नहीं आती. पैसा कमाने के लिए कुछ भी करेंगे। वहीं एक ने लिखा, ‘फिर वो बोलती है और अपनी मां और बहन को लिखती है.’
और पढ़िए –