Urfi Javed Father’s Tourcher: आज के समय में उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे से शुरुआत की थी लेकिन जितनी पहचान उन्हें छोटे पर्दे पर नहीं मिली उससे कहीं ज्यादा मशहूर व सोशल मीडिया पर है। उर्फी जावेद सोशल मीडिया की सेंसेशन है। जब भी उसे अपनी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती है तो मानो कि इंटरनेट की दुनिया में तहलका मच जाता है। ऊर्फी जावेद अपने बचपन में ही अपने करियर के बारे में सोचा करती थी और आज वह दुनिया भर में मशहूर है कहने को तो लोग कहते हैं। उर्फी जावेद बेखौफ और बोल्ड एक्ट्रेस हैं। जो कि उन्हें बाकियों से बेहद अलग बनाता है लेकिन ऊर्फी जावेद हमेशा से ऐसी नहीं थी उनका बचपन अगर आप जाने तो बेहद ही दर्द भरा है उनके पापा टॉर्चर किया करते थे। जिससे कि एक्ट्रेस ने खुद अपना दर्द बयां किया है उर्फी जावेद का कैरियर तक का सफर बेहद कठिन रहा है।
छलका उर्फी जावेद का दर्द
हाल ही में उर्फी जावेद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई है. उर्फी ने बताया कि कैसे उन्हें बचपन से ही फैशन में दिलचस्पी थी। पिता भी रोज प्रताड़ित करते थे। आत्महत्या के विचार भी आते थे। उर्फी ने कहा, ‘मैं लखनऊ में क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहनती थी, जहां लड़कियों को ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी। पापा गाली-गलौज करते थे, तब तक मारते थे जब तक मैं होश खो बैठी। मुझे आत्महत्या के विचार आते थे।
मुंबई में अपना घर लेंगी ऊर्फी
उर्फी जावेद ने बताया कि वह 17 साल की उम्र में पिता की प्रताड़ना से तंग आकर घर से दिल्ली भाग गई थी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बिना पैसे लिए घर से भाग गई। मैं ट्यूशन पढ़ता था और कॉल सेंटर में काम भी करता था। इस बीच, पिता ने हमारे परिवार को भी छोड़ दिया। मैं अपनी मां से मिला। मैं मुंबई आया और डेली सोप में छोटे-छोटे रोल किए। फिर मुझे बिग बॉस में आने का मौका मिला और यहीं से मुझे पहचान मिली। मुझे फैशन हमेशा से पसंद रहा है। फिर मैंने इसे चुना और मुझे ट्रोल किया जाने लगा। हर दिन मैं बोल्ड हो गया।