बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय, मुनव्वर फारुकी और ओरा के बाद अब अंकिता लोखंडे घर की नई कैप्टन बन गई हैं. हालांकि उनके कैप्टन बनने से उनके पति विक्की जैन थोड़े खफा नजर आ रहे हैं. सलमान खान के शो के नए प्रोमो में कपल के बीच एक बड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है. दरअसल अंकिता कैप्टन बनने के बाद विक्की को घर के कुछ काम बोलती हैं, जिन्हें सुनते ही वह साफ इनकार कर देते हैं और अंकिता उनके इस बर्ताव पर काफी भड़क जाती हैं.
बिग बॉस के प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे अफने पति विक्की जैन से बगीचे की सफाई करने के लिए कहती हैं. लेकिन वह ऐसा करने से इनकार कर देते हैं. जिसके कारण अंकिता उनपर भड़क जाती हैं और उसे जलकुकड़ा कहती है. अंकिता ने विक्की से कहा, आप और अभिषेक एक साथ गार्डन कर सकते हैं. इस पर विक्की ने कहा, जब हमें करना होगा हम देख लेंगे. उनके इस जवाब से अंकिता भड़क जाती हैं.
Promo #BiggBoss17 #MunawarFaruqui aur #MannaraChopra me ladhai, #AnkitaLokhande ki captaincy se #VickyJain nakhush pic.twitter.com/u5mjPRtjDv
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 3, 2024
इसके बाद दोनों के बीच काफी कहासुनी होती है. जिसपर विक्की उनसे कहते हैं तो जा तुझे आता क्या है. विक्की से सब सनुकर अंकिता भी चुप नहीं रहतीं. वह कहती हैं देख ली तेरी असलियत. इसके बाद वह विक्की से कैप्टन का सम्मान करने के लिए कहती हैं. जिस पर विक्की ने जवाब दिया, हम कैप्टन का सम्मान इस आधार पर करेंगे कि वह कैसा व्यवहार करती है, आप क्या करते हैं और आप क्या जानते हैं?
जिस पर अंकिता ने जवाब दिया, आप क्या जानते हैं? आप गधे हैं. विक्की ने आगे जवाब देते हुए कहा, आप केवल बहस करना जानती हैं. दोनों के बीच में काफी गरमा-गर्मी देखने को मिलती है. लेकिन विक्की के बर्ताव से एक बात साफ है कि उन्हें अपनी पत्नी अंकिता का कैप्टन बनना कुछ खास रास नहीं आया है.