Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जो भी इस वीडियो को देखता है वो हंसता-हंसाता रह जाता है. वीडियो आसमान के झूले में झूलते एक लड़के का है। जब झूला ऊपर जाता है तो लड़का डर जाता है और कुछ ऐसा कह देता है जिससे सामने बैठे व्यक्ति के होश उड़ जाते हैं.
वीडियो में लड़के की भाषा और वीडियो बनाने वाले की भाषा सुनकर समझ में आ रहा है कि यह वीडियो हरियाणा का है. वीडियो में एक बच्चा झूले का आनंद लेता नजर आ रहा है। लेकिन जैसे ही झूला ऊंचाई पर जाता है, तभी लड़के को डर लगने लगता है। इस दौरान सामने बैठा शख्स मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है. वीडियो में लड़का कहता है कि ‘इसे रोको, मुझे दिक्कत होगी’। इसे रोको दोस्त…इसे रोको दोस्त’।
Also Read: Photos: तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा आज है साउथ का सुपरस्टार, बॉलीवुड में भी रखने जा रहा है कदम
सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स: लड़के के ‘रोक दे मित्र’ रंगोग को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। इस पर कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो को एडिट कर अलग-अलग वर्जन भी बनाए जा रहे हैं. वीडियो में लड़के के रोक दे दोस्त डायडॉग को भी म्यूजिकल बीट से एडिट किया गया है।