spot_img
Friday, January 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सपना चौधरी को टक्कर दे रही है ये हरियाणवी डांसर, सोशल मीडिया पर मचा रहा बवाल

Sapna Choudhary: सपना चौधरी को तो सभी जानते हैं। ‘हरियाणवी क्वीन’, ‘डांस क्वीन’ जैसे नामों से देश भर में मशहूर सपना चौधरी वीडियो ने अब हर घर में अपनी पहचान बना ली है. खासकर उन्हें उनके धमाकेदार डांस के लिए काफी पसंद किया जाता है. वैसे तो और भी कई हरियाणवी डांसर हैं, लेकिन सपना चौधरी के सामने हर किसी का तेवर फीका नजर आता है. हालांकि, इन दिनों एक और डांसर काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। ये हैं डांसर प्रीति लथवाल, जिनके डांस वीडियो इन दिनों खूब धमाल मचा रहे हैं.

प्रीति लथवाल का एक नया वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी गाने ‘हवा मां काले काले बाल उड़ा’ पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. प्रीति लथवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. यूजर्स भी उनकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में प्रीति को सूट पहने और जोरदार झटके दिखाते हुए देखा जा सकता है। वहीं लोग उनके वीडियो बनाने में लगे हुए हैं. वीडियो को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि यह वीडियो थोड़ा पुराना है। प्रीति लथवाल का यह डांस वीडियो 17 सितंबर 2021 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसे आज भी खूब देखा जा रहा है.

हालांकि इससे पहले भी प्रीति लथवाल के कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें वह अपने दंगाई डांस से इंटरनेट पर धमाल मचाती नजर आ रही थीं. नई बहू मैं नई बहू, डोल कांच की मैं गुड़िया जैसे गानों पर प्रीति लथवाल के डांस वीडियो भी खूब चर्चा में रहे. प्रीति ने अक्सर अपने स्टेज परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है।

Read Also : अभिनेता विनोद यादव और अलका झा का गाना ‘चार बजे’ मचा रहा है बवाल
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts