spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Summer Hair care: गर्मियों में झड़ते बालों से हैं परेशान, तो ऐसे इस्तेमाल करें गुड़हल का फूलों का मास्क

Hibiscus Hair Mask: आज कल के वातावरण के कारण हर दूसरा व्यक्ति झरते बालों की समस्या से परेशान है, लेकिन गर्मियों के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। इस समय महिलाओं से लेकर पुरुष तक बाल झड़ने के कारण परेशान रहते है। गर्मी के मौसम में धूल, प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणें सीधा हमारे बालों पर पड़ती है।

झरते बालों को रोकने के लिए लोग कई सारे नेचुरल से लेकर केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। हालांकि कई लोगों को इतनी मेहतन करने के बाद भी कोई लाभ नहीं दिखाई देता। अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हो गए हैं, तो यहां आपके लिए कुछ बेतहरीमन उपाय बताए गए है। गुड़हल के फूल का नाम को हम सभी ने सुना होगा, पर क्या आपको ये पता है ये साधारण से दिखने वाले फूल आपको बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं।

गुड़हल के फूल के फायदे

  1. गुड़हल के फूल में फ्लेवोनॉयड्स और अमीनो एसिड होता है। फ्लेवोनॉयड्स सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं। वहीं, अमीनो एसिड बालों में केरोसिन के उत्पादन में मदद करता है। जिसकेकारण हमारी बालों में चमक आती है और बाल लंबे होते हैं।
  2. गुड़हल के फूल स्कैल्प पर इंफेक्शन को होने से रोकता है। जिससे हमारे बाल स्वस्थ बना रहते है और कम झरते है। क्योंकि बालों के गिरने का सबसे बड़ा करना स्कैल्प पर होने वाले इंफेक्शन हैं। आप गुड़हल के फूल का मास्क बना कर अपने स्कैल्प पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. बालों में होने वाली रूसी जिसे हम डैंड्रफ भी कहते हैं, गुड़हल का फूल इसे कम करता हैं। दरअसल यह रोम छिद्रों को बंद करता है, जिससे बालों में डैंड्रफ नहीं पड़ते और बाल झड़ने की समस्या कम होती है।
  4. गुड़हल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके स्कैल्प को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है। इसमें मौजूद फ्लेवोनॉयड्स बालों पर पड़ने वाली यूवीबी किरणों से बचाने का काम करती हैं।
  5. गुड़हल के फूल में कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन होते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं। इसमें विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाई जाती है। जो बालों को घना करने में मदद करता है। इसका तेल और हेयर मास्क बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ बालों को मजबूती प्रदान करता है।

गुड़हल और दही का पेस्ट

  • तीन से चार गुड़हल के फूलों को ब्लेंड करें।
  • पेस्ट में 4 टेबल स्पून दही मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें।
  • इसे 1 घंटे तक बालों में लगाकर छोड़ दें।
  • अब माइल्ड शैम्पू से धो लें।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts