spot_img
Friday, September 27, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

गाजियाबाद में जूस विक्रेताओं पर एक्शन : 4 को नोटिस. 4 पर FIR

योगी के निर्देशों के बाद हरकत में आया खाद्य विभाग

Ghaziabad(यूपी)। गाजियाबाद खाद्य विभाग ने जूस में मिलावट को ध्यान में रखते हुए 48 दुकानों से सैंपल लिए हैं जिनमें 4 दुकानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि 4 अन्य दुकानों को नोटिस भी भेजे हैं। ये वो जूस की दुकानें हैं जहां जांच में मानक पूरे नहीं थे। कुछ अमन्य दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने का प्रशासन इंतजार कर रहा है।

यूं हरकत में आया खाद्य विभाग

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सामर्गी में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएम ने अलग-अलग विभागों के अफसरों की टीमें बनवारकर कार्रवाई के आदेश दिए थे। उसी क्रम में जिले में सभी खाने-पीने की दुकानों पर मास्क, ग्लव्स और दुकान मालिक का विवरण लगाए जाने के लिए प्रशासन ने अभियान शुरू किया है।

दुकानदारों को जागरूक भी किया जा रहा

एडीएम प्रशासन गंभीर सिंह ने बताया कि दुकानदारों को सरकारी निर्देशों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा जा रहा है।

इन घटनाओं से हुआ बवाल

गौरतलब है कि पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी की मिलावट उजागर हुई थी। गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी में जूस में यूरिन मिलाने और थूकने की घटनाओं के अलावा बागपत में थूक वाली रोटी खिलाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इनके बाद लोनी में एक महापंचायत में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार से अपील की गई थी। उसी के चलते दो दिन पहले  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी जिलों के अफसरों को निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें : यूपी में नहीं चलिबे ‘फूड जिहाद’, योगी बाबा ‘सख्त’

ये भी दिए हैं निर्देश

ढाबा-रेस्टोरेंट्स पर मालिक से लेकर नौकर तक के नाम बोर्ड पर लिखने, उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी होटल रेस्टोरेंट्स में कर्मचारियों के मास्क और ग्लब्ज के इस्तेमाल को भी अनिवार्य कराने को कहा गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts