- विज्ञापन -
Home Health चीन में फेली एक और रहस्यमय बीमारी, मरीजों से भरे सभी अस्पताल,...

चीन में फेली एक और रहस्यमय बीमारी, मरीजों से भरे सभी अस्पताल, कई स्कूल बंद, WHO ने मांगी रिपोर्ट

दुनिया को एक बार फिर से कोरोना जैसी महामारी का खतरा सताने लगा है। बीते कुछ दिनों से चीन में रहस्यमय बीमारी तेजी से फेल रही है। न्यूमोनिया जैसी एक बीमारी बच्चों में तेजी से फैली है। इस बीमारी के फेलने के बाद मरीजों से अस्पताल भर गए हैं और कई इमरजेंसी कदम स्थानीय स्तर पर उठाने पड़े हैं। .
चीन में फेली रहस्यमय बीमारी से चिंता में दुनिया
इस रहस्यमय बीमारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनियाभर के देशों को चिंता में डाल दिया है। इस बीमारी ने कोरोना संक्रमण के फैलने की यादों को ताजा कर दिया है। उत्तरी चीन से ये बीमारी फैलनी शुरू हुई है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों से दूरी बनाने और मिलते समय मास्क जैसी एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है।

अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी
बता दें कि बीते 13 नवंबर को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अफसरों ने बताया था कि देश में एक नई बीमारी तेजी से फेल रही है और इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसमें मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इन मरीजों को बुखार और खांसी भी हो रहा है। इतना ही इस बीमारी की वजह से बच्चों को फेफड़े में सूजन देखी जा रही है। बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित हैं।
WHO ने चीन से मांगी रिपोर्ट
21 नवंबर को सार्वजनिक रोग निगरानी प्रणाली प्रोमेड ने उत्तरी चीन में बच्चों में न्यूमोनिया जैसी बीमारी होने के बारे में सूचना दी, जब अस्पताल मरीजों से भरने लगे थे। बीमारी का यहां प्रकोप इतना है कि अब सरकार ने वहां स्कूल बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। कई स्कूलों को बंद भी कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने चीन से इस बीमारी को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version