spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Baldness Treatment: झड़ते बालो से है परेशान, गंजापन रूकने के लिए अपनाये यह तीन सटीक उपाए

Baldness Treatment: आजकल युआवों का Baldness का शिकार होना एक आम बात है और यह समस्या महज़ 25 साल की उम्र के युवाओं में भी उत्पन्न होने लगी है। और इसकी सबसे बड़ी वजह गलत खानपान और बिगड़ा हुआ लाइफस्टाइल हो सकते है।  कई बार देखा गया है की शादी के समय या उसके कुछ साल बाद ही Hairfall  की वजह से युवा कॉन्फिडेंस खो बैठते है और Dipression में भी जा सकते है। 

कई एक्सपर्ट्स का मानना है की कई मामले जेनेटिक कारणों से भी हो सकते है मगर ज़्यादातर सामने आये मामलों में उन्हेअल्थी लाइफस्टाइल और खान पान का होना एक गंभीर समस्या का विषय बना हुआ है।  बालो के झड़ने के पीछे यह निम्न कारण हो सकते है :-

पीछे कोई लंबी बीमारी
दवाइयों के साइड इफेक्ट्स
पोषण में किसी चीज की कमी
शारीरिक व मानसिक तनाव

गंजेपन से बचने के लिए आप इन सुझावों का पालन कर सकते है। (Remedies for Baldness) 

1. आंवला-नीम का ऐसे करें उपयोग

आंवला और नीम की मदद से आप गंजेपन से राहत पा सकते हैं. ये बालों को वापस लाने में मददगार हैं। इसके लिए थोड़ा सा आंवले का पाउडर और नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। इस पानी से हफ्ते में दो बार अपने सिर को धोयें। इससे बालों का झड़ना  भी रुक जायेगा और नये बाल भी उगने लगेंगे।

2. मुलेठी का इस तरह करें उपयोग

बालों को वापस लाने और गंजापन दूर  करने के लिए आप मुलेठी का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए थोड़ी सी मुलेठी लें और इसमें दूध की कुछ बूंदे डालें, साथ ही एक चुटकी केसर भी डाल लें। फिर इसको पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रात में सोने से पहले अपने सिर पर लगायें और सुबह शैम्पू कर लें। ऐसा करने से बालों का झड़ना कम होने लगता है।

3. प्याज का ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले प्याज को छीलकर बीच से दो हिस्सों में काट लें। अब इस प्याज को सिर में उस जगह पर धीरे-धीरे रोजाना पांच-सात मिनट तक रगड़ें जहां से बाल ज्यादा झड़ रहे हैं। इससे  बालों का झड़ना भी बंद  होगा और नए बाल भी आने लगेंगे। 

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए  –

बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें.

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts