- विज्ञापन -
Home Health Covid-19: कोरोना को न करें अनदेखा, एक लापरवाही पड़ सकती है भारी,...

Covid-19: कोरोना को न करें अनदेखा, एक लापरवाही पड़ सकती है भारी, WHO के चीफ ने जताई चिंता

- विज्ञापन -

Covid 19 Crisis in India: विश्व की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अभी पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुई है. कोरोना की सुस्त पड़ती चाल के बीच मास्क और दो गज दूरी का पालन करते रहें। साथ ही इस वायरस को हल्के में बिल्कुल भी न लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयसस ने चेताया है कि वैश्विक स्तर पर हर 44 सेकेंड में अभी भी एक शख्स की जान कोविड-19 के चलते हो रही है। 

VIRUS यूं ही खत्म नहीं होगा: ट्रेडोस
WHO के महानिदेशक के मुताबिक, “यह वायरस यूं ही खत्म नहीं होगा।” उन्होंने अपने हाल ही में दिए बयान में चिंता जताते हुए कहा है कि  “रिपोर्ट किए गए मामलों और मौतों में वैश्विक गिरावट जारी है। यह बहुत उत्साहजनक है। लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि ये रुझान बने रहेंगे।” घेब्रेयियस ने नियमित ब्रीफिंग में यह भी बताया, “फरवरी के बाद से साप्ताहिक रिपोर्ट की गई मौतों की संख्या में 80% से अधिक की गिरावट हो सकती है, लेकिन फिर भी पिछले हफ्ते कोविड-19 से हर 44 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई।”

महामारी खत्म नहीं हुई है…”
उन्होंने आगे कहा, “उनमें से अधिकतर मौतों को टाला जा सकता है। आप मुझे यह कहते हुए सुनकर थक गए होंगे कि महामारी खत्म नहीं हुई है। लेकिन मैं इसे तब तक कहता रहूंगा जब तक कि यह वायरस खत्म नहीं होगा।” डब्ल्यूएचओ अगले सप्ताह छह संक्षिप्त नीति का एक सेट प्रकाशित करेगा, जिसमें उन जरूरी एक्शंस को रेखांकित किया जाएगा जो सभी सरकारें संचरण को कम करने और जीवन बचाने के लिए ले सकती हैं।

डब्ल्यूएचओ के चीफ की बयान से यह साफ है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. यह अभी भी हमारे और हमारे प्रिय जनों के लिए खतरा बनी हुई है इसलिए यह जरूरी है कि हम सब कोरोना नियोमों का पालन करें और इस महामारी को बढ़ने से रोके.

- विज्ञापन -
Exit mobile version