spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Delhi NCR Pollution: प्रदूषण ने डाला सांसो पर डाका, अब कैसे बचेगी जिंदगी !

Delhi NCR Pollution: दिल्ली एनसीआर की हवा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। सोमवार को दिल्ली का एक यूआई 421 दर्ज किया गया था जो CPCB की गंभीर AQI लेवल में आता है। आज भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 के ऊपर रहा। जिसको देखते हुए का CAQM ने पूरे दिल्ली एनसीआर में GRAP 4 लागू कर दिया है।

delhi ncr pollution

इन कामों पर लगी रोक

GRAP 4 लागू होने के बाद दिल्ली में LNG, CNG और इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर बाकी सभी मालवाहक गाड़ियों की एंट्री बैन रहेगी। के अलावा सब को फ्लावर पाइपलाइन जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं के निर्माण पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर की सरकारें पब्लिक और प्राइवेट कंपनियों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति और बाकियों को वर्क फ्रॉम होम देने का फैसला कर सकती हैं।

 

delhi pollution

लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने हायर सेकेंडरी तक के सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि दसवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए स्कूल खुले रहेंगे। इसके अलावा सरकार ने 13 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए ऑड इवन लागू करने का ऐलान किया है।

delhi ncr pollution, school

सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर भी प्रदूषण की जद में है। गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नर्सरी से पांचवी तक की क्लासेस अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं। गुरुग्राम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष और डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का आदेश दिया गया है ताकि छात्रों की शिक्षा में कोई अड़चन न पड़े। वहीं फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह ने भी मंगलवार से कक्षा एक से पांच तक के सभी स्कूलों को 12 अक्टूबर तक बंद करने का आदेश दिया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts