spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Delhi NCR Pollution: 25 से 30 सिगरेट पीने के बराबर हुई दिल्ली की हवा, 800 पार हुआ AQI !

Delhi NCR AQI Level: दिल्ली की हवा दिन पर दिन जहरीली होती जा रही है। वायु गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है। राजधानी आज देश का सबसे प्रदूषित शहर (Delhi NCR Pollution) बन गई है। यहां की हवा गंभीर से भी और ज्यादा गंभीर हो गई है। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में AQI लेवल 500 से ज्यादा है। दोपहर में दिल्ली के वजीरपुर की वायु गुणवत्ता 859 दर्ज की गई। वायु की यह गुणवत्ता विश्व स्वास्थ्य संगठन की वायु गुणवत्ता गाइडलाइंस से 96.2 गुना ज्यादा है।

delhi pollution

आंकड़ों के अनुसार 2 नवंबर को AQI लेवल एक दिन में दोगुना हो गया और स्तर 256 से 483 तक पहुंच गया। जबकि अक्टूबर में AQI लेवल 150 से 200 के बीच रहा। लेकिन 28 अक्टूबर से AQI 200 के पार हो गया। इसके बाद से लगातार इसके बढ़ने का सिलसिला जारी है।

प्रदूषण के लिए पराली भी जिम्मेदार (Delhi NCR Pollution)

Delhi pollution, Punjab पराली

गाड़ियों के धुएं और इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन के अलावा दिल्ली एनसीआर की हवा खराब होने का कारण पंजाब और हरियाणा में जलने वाली पराली भी है। NASA के वर्ल्डव्यू सैटेलाइट ने 25 और 29 अक्टूबर के बीच AQI लेवल बढ़ने और पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को रिकॉर्ड किया।

बता दें कि 26 अक्टूबर को फसल जलने की घटनाओं में काफी तेजी से वृद्धि हुई। अगले दिन भी इसमें बढ़ोतरी हुई। लेकिन 28 अक्टूबर को इसमें भारी गिरावट देखी गई। लेकिन 29 अक्टूबर को इसमें एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी हुई। हालांकि पिछले साल की तुलना में 15 सितंबर से 29 अक्टूबर के बीच खेतों में आग लगने की घटनाओं में 57 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

parali, delhi ncr pollution

सरकार ने दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए GRAP 3 को लागू किया है। जिन इलाकों में AQI 400 से ज्यादा है वहां निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

25-30 सिगरेट पीने के बराबर हुई वायु गुणवत्ता

बढ़ते प्रदूषण को लेकर विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। लोग जिस हवा में सांस ले रहे हैं, उसकी गुणवत्ता 25 से 30 सिगरेट पीने के बराबर हो चुकी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts