- विज्ञापन -
Home Health Delhi Pollution : दिल्ली NCR का दम घोट रहा प्रदूषण, मौसम विभाग...

Delhi Pollution : दिल्ली NCR का दम घोट रहा प्रदूषण, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका!

Delhi Pollution : राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर अब भी प्रदूषण की चपेट में है। नवंबर का महीना खत्म होने वाला है लेकिन हालत जस के तस बने हुए हैं। प्रदूषण के स्तर (Pollution Level) में किसी तरह की गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। सरकार की कोशिशों के बाद भी कई शहरों (Delhi NCR AQI Level) का एक्यूआई 400 के पार है। आज भी दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीली बही हुई है।

- विज्ञापन -

Delhi pollution, Delhi NCR AQI Level

राजधानी में प्रदूषण (Delhi Pollution) के हालात को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि आने वाले 2-3 दिनों में प्रदूषण में कमी आएगी, इसलिए अब भी राजधानी में ग्रेप-3 लागू है। जिसके कारण कई चीजों पर अब भी पाबंदी लगी हुई है।

गिर सकता है प्रदूषण का स्तर

हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 नवंबर को हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं। लेकिन अगले हफ्ते बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट होगी और हवा की दिशा बदलने के कारण अब पराली का धुआं भी दिल्ली-एनसीआर में प्रवेश नहीं कर रहा है, जिस कारण स्थिति में सुधार होगा। हालांकि, अब भी कई शहरों का एक्यूआई स्तर 400 के पार ही दर्ज किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में 400 के पार AQI

दिल्ली सुबह करीब 10 बजे ओवरऑल एक्यूआई (Delhi Pollution) 400 के पार है। वहीं वजीरपुर में 457, IGI एयरपोर्ट T3 पर 421, अशोक विहार में 433, आरके पुरम में 435, लोधी रोड पर 376, नेहरू नगर 455, सोनिया विहार 456, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 403, जहांगीरपुरी 464, न्यू मोती बाग 421 और पूसा में एक्यूआई 410 पर रहा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version