spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

यूपी में मचा डेंगू का कहर,राजधानी में 1000 से ज्यादा मरीज,महिला सिपाही की गई जान

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी में डेंगू कहर मचा रहा है। बताया जा रहा है कि इस साल अब तक डेंगू के मामलों की संख्या 1000 के पार पहुंच चुकी है। शुक्रवार को डेंगू के 67 नए मरीज मिले, जिससे इस वर्ष जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या 1037 हो गई है। इसी दौरान मलेरिया के भी नए मरीज अस्पतालों में देखने को मिले, कुल मामलों की संख्या 441 तक पहुंच चुकी है

यूपी के कही हिस्सों से आए मामले सामने

डेंगू के नए मामलों में सबसे अधिक मरीज सिल्वर जुबली और इंदिरानगर सीएचसी क्षेत्र से सामने आए हैं, जहां नौ-नौ नए केस एक दिन में दर्ज किए गए हैं। अलीगंज, चंदरनगर और रेडक्रॉस में आठ-आठ, एनके रोड सीएचसी में छह, टूडियागंज में पांच, बीकेटी में चार, गोसाईंगंज व सरोजनीनगर में तीन-तीन, मलिहाबाद में दो और काकोरी में एक नया मामला दर्ज हुआ।

महिला पुलिस कर्मी ने तोड़ा दम

डेंगू के चलते शुक्रवार को मलिहाबाद कोतवाली में तैनात पुलिस कोनसटेबल सक्सेना (28) की डेंगू से मौत हो गई। पूजा शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार रात दम तोड़ गई। वह बरेली के सुभाषनगर की रहने वाली थीं और 2019 बैच की एपोईटिड थीं। करीब एक साल पहले उनकी शादी शाहजहांपुर में हुई थी। पूजा ने डेढ़ महीने पहले मैटरनिटी लीव ली थी और 11 सितंबर को बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद उन्हें तेज बुखार हुआ, जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती गई और उनकी मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार को विभिन्न इलाकों में 915 घरों का सर्वे किया। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे साफ-सफाई का ध्यान रखें और पानी को जमा न होने दें।

Bareli News: बरेली सेंट्रल जेल से उम्रकैद का कैदी फरार, पुलिस के हाथ खाली, वार्डर सस्पेंड

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts