spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Diabetes Diseases: आपका फेवरेट प्रोसेस्ड चावल और मीट बना सकता है डायबिटीज का शिकार, स्टडी में हुआ खुलासा

Diabetes Diseases :  मॉडर्न लाइफस्टाइल ने अधिकतर लोगों को हृदय रोग और डायबिटीज का मरीज बना दिया है। शहरी क्षेत्रों में यह बीमारी ज्यादा देखने को मिल रही है, क्योकि लोगों के खानपान का तरीका बहुत ही खराब हो गया है। किसी भी उम्र के लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा मधुमेह की चपेट में है।

खराब खान-पान बन रहा है जानलेवा

हाल में हुए एक स्टडी में कहा गया है कि खराब डाइट की वजह से डायबिटीज बढ़ रही है। बताया गया है कि पिछले दो दशक में लोगों ने प्रोसेस्ड चावल और मीट का सेवन बढ़ा दिया है। इन दोनों चीजों का अधिक सेवन मधुमेह का कारण बन रहा है।

यह भी पढ़ें EYES DRYNESS: आंखों के लिए खतरनाक है सूरज की किरणे, इस तरह करें बचाव

जो लोगों अपनी डाइट में नियमित रूप से प्रोसेस्ड चावल और मीट का सेवन करते हैं, उन्हे डायबिटीज का ज्यादा खतरा होता है। डायबिटीज के बढ़ने के पीछे प्रोसेस्ड फूड का सेवन एक बड़ा कारण है। इस वजह से टाइप-2 डायबिटीज के मामले बढ़ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि लोगों को इस बीमारी के लक्षण सालों तक भी नजर नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें BREAKFAST: गलती से भी नाश्ते में न खाएं केला, सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक

इन चीजों को डाइट में कैसे करें शामिल

खराब खान-पान की आदत आपको डायबिटीज का शिकार बना सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल प्रोसेस्ड चावल या मीट खाने से ही आप इसके शिकार नहीं हो सकते। इन खाद्य पदार्थों को रोजाना डाइट में शामिल करने से ऐसा होने का खतरा होता है, लेकिन हफ्ते में एक बार खाने से कोई नुकसान नहीं होता है, हालांकि यह भी जरूरी है कि आप नियमित रूप से कुछ एक्सरसाइज करें। इससे मधुमेह होने का खतरा बहुत कम होता है।

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts