- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad बगैर डिग्री चला रहे थे डॉक्टरी की दुकान, 14 पर FIR

बगैर डिग्री चला रहे थे डॉक्टरी की दुकान, 14 पर FIR

CM योगी ने दिए थे झोलाछापों पर कार्रवाई के निर्देश

- विज्ञापन -

Ghaziabad (यूपी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमल करते हुए सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 14 झोलाछाप डॉक्टर्स पर केस दर्ज कराएं हैं। ये केस गाजियाबाद, ट्रांसहिंडन और देहात क्षेत्र के अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए हैं।

जिन झोलाछाप डॉक्टर्स के क्लीनक पर छापेमारी की गई इनमें बालाजी विहार निकट सनी मंदिर अर्थला मोहननगर गाजियाबाद का रहने वाला रविंद्र ठाकुर,आजाद विहार खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद का ए.के.मंसूरी, चर्च बाला रोड दीपक विहार खोड़ा क्लिनिक गाजियाबाद का प्रतीश, साहिल पब्लिक स्कूल के पास खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद  में रमाकांत सिंह, मदीना मस्जिद खोड़ा कालोनी में नदीम अख्तर और राममेज राजा, डूंडाहेड़ा विजयनगर में एमए रजा, प्लॉट नंबर 2 गली नंबर 2 मास्टर पार्क लोधी चौक खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद में सिबली, नीलमणि कॉलोनी मोहननगर में सलमान, डॉ बनाम बाबा, 1374 गली नंबर 8 घूकना गाजियाबाद में प्रमोद, दीपक, विश्वास नगर सेकेंड नियर जिला सरकारी बैंक सिहानी गाजियाबाद में नावेद, ईदगाह नूर नगर सिहानी गाजियाबाद अलीशा साहा, गली नंबर 1 राधा कुंज दूसरा नंदग्राम गाजियाबाद में संतोष हैं। इन सभी के क्लीनिक और नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने छापेमारी की। जब दस्तावेज मांगे गए तो नहीं मिले। संबंधित थानों में जिले के चिकित्सा विभाग की ओर से इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

ये भी पढ़ें : Maharashtra To UP पत्थर गैंग एक्टिव, एक बयान से भड़की हिंसा, आखिर क्यों बढ़ रही है योगी मॉडल की मांग?

इन नामों से चल रही थीं फर्जी दुकान

डॉ. रवीन्द्र ठाकुर-ठाकुर क्लीनिक

डॉ ए के मंसूरी-मंसूरी क्लीनिक

डॉ प्रतीश बंगाली क्लीनिक

डॉ. रमाकांत सिंह लक्ष्मी क्लीनिक

डॉ नदीम अख्तर/डॉ राममेज राजा

डॉ. एमए रजा-रजा क्लीनिक

डॉ सिबली-हेल्थ केयर नर्सिंग होम

डॉ. सलमान-केयर प्लस हेल्थ डेंटल क्लीनिक

डॉ बनाम बाबा-दिल्ली डेंटल क्लीनिक

डॉ. प्रमोद-प्रमोद क्लीनिक

डॉ. नावेद अली-फैमिली डेंटल क्लीनिक

डॉ. अलीशा साहा-केजीएन क्लीनिक

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version