अगर आप भी होटल की बिरयानी के हैं.शौक़ीन तो ये ख़बर आपके लिए है,जनपद हापुड़ की एक मार्केट में चिकन बिरयानी में छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया। चिकन बिरयानी में छिपकली निकलते ही ग्राहकों के होश उड़ गए। बिरयानी खा रहे दोनों युवकों ने थाने में तहरीर देकर छिपकली वाली बिरयानी बेच रहे दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मौके पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया। बिरयानी में छिपकली निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अगर आप भी होटल की बिरयानी के हैं.शौक़ीन तो ये ख़बर आपके लिए है, वीडियो हापुड़ होटल का है,बिरयानी में निकली छिपकली…#hapurnews @thehapurcity #hapurpolice #chicken @UpHapur @DmHapur @igmrihapur @hapurpolice pic.twitter.com/5uwNKY38Pc
— Tabassum Khan (@Prtabassummedia) November 2, 2023
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र का है। ग्राम बझेड़ा खुर्द निवासी पीयूष कुमार अपने एक दोस्त रिंकू के साथ धौलाना में स्थित मुल्लाजी की मशहूर दुकान पर बिरयानी खा रहे थे। आधी प्लेट बिरयानी खाने के बाद पियूष को बिरयानी में एक मरी हुई छिपकली दिखाई दी। इसके बाद ग्राहकों ने बिरयानी फेंक दी। इस दौरान बिरयानी में छिपकली निकलने का वीडियो लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छिपकली वाली बिरयानी खाने से दोनों युवकों की तबीयत खराब हो गई। दोनों बीमार युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने छिपकली के टुकड़े भी खा लिए। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई ।पीड़ित युवक पीयूष ने इस पूरे मामले में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने धौलाना में बिरयानी में छिपकली मिलने की सूचना पर छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर बिरयानी का एक नमूना संग्रहित किया है। जिसको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।