- विज्ञापन -
Home Health Kanpur: किराएदार से विवाद के बाद मकान मालिक का हंगामा, पुलिस पर...

Kanpur: किराएदार से विवाद के बाद मकान मालिक का हंगामा, पुलिस पर पथराव,LPG सिलेंडर से आत्महत्या की दी धमकी

KANPUR

Kanpur: कानपुर में एक मकान मालिक और किराएदार के बीच हुआ विवाद पुलिस के लिए गंभीर चुनौती बन गया था. जब मकान मालिक गौरव गुप्ता उर्फ मोलू (30) ने अपने घर की छत पर चढ़कर हंगामा करना शुरू कर दिया। गौरव ने किराएदार से मकान खाली करवाने की मांग को लेकर पुलिस पर भी पथराव किया, जिससे एक दरोगा और एक कॉन्स्टेबल समेत छह लोग घायल हो गए

- विज्ञापन -

घटना ग्वालटोली थाना क्षेत्र की है, जहां मकान मालिक गौरव गुप्ता ने किराएदार के मकान खाली न करने पर गुस्से में आकर घर में ताला लगाकर चौथे फ्लोर की छत पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार, गौरव अपने साथ एलपीजी सिलेंडर लेकर छत पर चढ़ा था और आत्महत्या की धमकी दे रहा था।

पुलिस पर पथराव और धमकी

मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गौरव ने छत से ही पथराव शुरू कर दिया, जिससे दरोगा गौरव सोनकर और कॉन्स्टेबल नीलांशु सहित चार स्थानीय लोग घायल हो गए। गौरव ने बार-बार धमकी दी कि अगर पुलिस और किराएदार ने उसकी मांगों को नहीं माना, तो वह खुद को जला लेगा. पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की, इसलिए उसने निशाना बनाकर पुलिस वालों को घायल कर दिया।

ग्रेनो वेस्ट सोसाइटी में टला बड़ा हादसा, 30 मिनट तक फंसे रहे 6 बच्चों समेत 10 लोग, सुरक्षा पर उठे सवाल

परिजनों ने बताया मानसिक रूप से बीमार 

ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा गौरव सोनकर और कॉन्स्टेबल नीलांशु घायल हो गए। इसके साथ ही पब्लिक के चार लोग भी घायल हो गए।  फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया था। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने गौरव गुप्ता को नीचे उतारा। पुलिस ने आरोपी गौरव गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराने के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और परिवार के लोगों ने उसे मानसिक रुप से  बीमार होने का दावा किया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि गौरव आए दिन लोगों से मारपीट और गाली-गलौज करता है। पड़ोसी उससे काफी परेशान हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version