Kanpur News: अगर आपको थकान, कमजोरी, दिन में ज्यादा नींद आना और चेहरे पर सूजन की दिक्कत हो रही है तो इसे नजरअंदाज कतई न करें क्योंकि यह थायराइड भी हो सकता है। दरअसल थायराइड लोगों को दबे पांव दबोच रहा है इसके लक्षणों को पीड़ित मामूली समझते हैं पर लगातार अनदेखी के कारण इससे गंभीर रोगों का भी खतरा हो जाता है।
जानें पूरा मामला
Medical College और Ursula Hospital की संयुक्त रिपोर्ट में भी उल्लेख है कि 60 प्रतिशत मरीज चपेट में आने के बाद भी लंबे समय तक थायरायड का मर्ज जान नहीं पाए। डॉक्टरों का मानना है कि समय पर इलाज न कराने से जान पर आफत भी आ सकती है।
यह भी पड़े:Bareilly News:बेटे की मौत से टूट गई मां, आरोपियों के लिए की एनकाउंटर या फांसी की मांग
850 मरीजों में 20 से 40 वर्ष आयु वाले 50 फीसदी
थायराइड के 850 मरीजों की केस हिस्ट्री देखी गई तो इन्हें बीमारी के लक्षणों का जरा भी अहसास नहीं हुआ। इसके लक्षण को मामूली समझकर लंबे समय तक अनदेखी करते रहे। 20 से 40 वर्ष आयु वाले मरीजों की संख्या 50 फीसदी रही। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार अनदेखी के कारण थायराइड का असर काफी बढ़ जाता है। समय पर इलाज शुरू नहीं होने से कई गंभीर रोगों का भी खतरा बढ़ जाता है। निमोनिया, ऑक्सीजन में कमी के अलावा ब्लड प्रेशर बढ़ने की आंशका बढ़ जाती है। ऐसे में समय पर इलाज न कराने से जान पर भी आ सकती है।
डाक्टर्स का क्या है कहना
Ursula के वरिश्ठ चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र तिवारी का कहना है कि थायराइड की बीमारी दबे पांव दबोच रही है। 60 फीसदी लोग इसके लक्षण को जान तक नहीं पाते हैं। जब जांच कराते हैं तब गंभीर रोग भी जकड़ चुका होता है। इसलिए इसके लक्षणों को जानने के अलावा समय पर इलाज बेहद जरूरी है। वरिश्ठ फिजीषियन डॉ. कुणाल सहाय ने बताया कि थायराइड के लक्षणों को लोग लगातार इग्नोर करते हैं। इस वजह से यह बीमारी काफी गंभीर हो जाती है। इसलिए समय रहते इलाज शुरू कराने से बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है।
इसे भी पड़े: Bulandshahr News: लोन के नाम पर मांगी रिश्वत, मैनेजर पर गिरी सीबीआई की गाज