spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Premature White Hair​: जवानी में ही सफेद होने लगे है बाल? घर पर तैयार करें स्पेशल ऑयल

    Premature White Hair​: कम उम्र में लोगों के बालों का सफेद होना आजकल काफी आम बात हो गया है। जिससे पीड़ित व्यक्ति मानसिक परेशानी का शिकार हो जाता है और फिर उसके लिए तरह-तरह के उपचार किए जाते हैं। इन्हें छुपाने के लिए भी तरह-तरह के रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ नेचुरल तरीकों से भी आप बालों का कालापन बरकरार रख सकते है।

    सफेद बाल देखकर निराश न हों

    बालों के सफेद होने का असली कारण सिर्फ खराब खानपान ही नहीं है, बल्कि कई बीमारियों के प्रभाव से भी बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं। बालों को काला रखने के लिए आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन्हें प्राकृतिक रूप से काला किया जा सकता है और महंगे उत्पादों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

     

    यह भी पढ़ें :-ऐसे करें धूप से चेहरे की देखभाल और पिगमेंटेशन से बचाव

     

     

    जादूई चीजें

    सबसे पहले एक कप सरसों का तेल लें और साथ में एक गिलास पानी, करी पत्ता, एलोवेरा का एक टुकड़ा, कलौंजी, अलसी के बीज लें। और काला जीरा भी रख लें।

    ऐसे तैयार करें

    एक गिलास पानी को उबाल लें और इसी बीच उसमें करी पत्ता डाल दें, एलोवेरा का एक टुकड़ा डालें और पानी में एक चम्मच अलसी के साथ काला जीरा और सौंफ डाल दें। जब पानी आधा किलो से कम रह जाए तो उस पानी में एक कप सरसों का तेल डालकर एक बार फिर से पकाएं। जिसके बाद यह तेल की तरह हो जाएगा। फिर इस तेल को हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं। इससे उम्मीद है कि जल्द ही सफेद बालों की शिकायत दूर हो जाएगी।

     

     

    यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts