- विज्ञापन -
Home Health Summer Skin Care: गर्मियों में ऐसे रखें त्वचा को ठंडा! धूप से...

Summer Skin Care: गर्मियों में ऐसे रखें त्वचा को ठंडा! धूप से होने वाले नुकसान से बचाएंगे ये 4 फेस पैक

beauty happy laughing girl with splashes of water and yellow flowers

Summer Skin Care: गर्मी के मौसम में त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। गर्मियों में धूप से स्किन डैमेज होने का खतरा रहता है। इसके अलावा ज्यादा पसीना आने से त्वचा रूखी होने लगती है। गर्मी के मौसम में त्वचा को कोई नुकसान न हो इसलिए त्वचा को हाइड्रेट करना जरूरी होता है।

खीरा और एलोवेरा फेस पैक

- विज्ञापन -

इस फेस पैक को बनाने के लिए खीरे को ब्लेंड करके उसका रस निकाल लें। खीरे के रस में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद आप चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा हाइड्रेटेड और मुलायम बनी रहेगी।

पुदीना और दही का फेस पैक

पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह पीसकर उसका रस निकाल लें। इसके बाद दो चम्मच दही में पुदीने का रस मिला लें। अच्छी तरह मिलाएं और इस पैक को 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें। पुदीना त्वचा को ठंडा रखता है और दही त्वचा को नमी प्रदान करता है।

 

 

यह भी पढ़ें :- गर्मियों में न करें स्किन केयर से जुड़ी ये गलतियां

 

 

तरबूज और शहद का फेस पैक

तरबूज को अच्छे से मैश कर लें और उसका एक चिकना गूदा बना लें। इस गूदे में एक चम्मच शहद मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद अपने चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। तरबूज त्वचा से गर्मी को दूर करता है।

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह मिला लें। इसे कम से कम 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से सारी धूल-मिट्टी हटा देती है। वहीं, गुलाब जल से त्वचा ठंडी रहती है।

 

 

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version