- विज्ञापन -
Home Health Tea Benefits: अपनी चाय में डाले ये 3 चीजें, टेस्ट और हेल्थ...

Tea Benefits: अपनी चाय में डाले ये 3 चीजें, टेस्ट और हेल्थ में बनेगा लाजवान

Filled tea cup surrounded by a teaspoon, teapot and some ingredientes like dried black tea leaves, anise, dried orange, cinnamon sticks and a honey jar. Predominant color is orange. Low key DSLR photo taken with Canon EOS 6D Mark II and Canon EF 24-105 mm f/4L

Tea Benefits: हम भारतीय चाय के कितने शौकीन हैं, ये बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि कैसे आप अपनी चाय को और स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद बना सकते हैं।

चाय का टेस्ट कैसे बढ़ाएं?

- विज्ञापन -

चाय का स्वाद और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उसमें तुलसी के पत्ते डालकर उसका स्वाद और सुगंध दोनों ही लाजवाब हो जाते हैं। अलग-अलग समय पर इन 3 चीजों से चाय बनाने से आपको हर बार चाय का नया स्वाद मिलेगा और सेहत को भी फायदा होगा…

यह भी पढ़ें :- SUMMER CARE TIPS: गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचना चाहते हैं तो इन चीजों से परहेज करें

दालचीनी

चाय में दालचीनी डालकर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, पेट सही रहता है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में मदद मिलती है। लेकिन दालचीनी का इस्तेमाल बहुत ही सीमित मात्रा में करना चाहिए। आधा इंच से कम दालचीनी का एक छोटा सा टुकड़ा ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

अदरक

चाय में अदरक डालकर पीना हमारे यहां की पुरानी प्रथा है। चाय में अदरक डालकर पीने से गले और सांस की बीमारियों से बचाव होता है।

हरी इलायची

पाचन क्रिया को ठीक रखने के लिए चाय में हरी इलायची का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें :- PIMPLE TREATMENT: क्या आप भी चेहरे के पिंपल्स से परेशान हैं? बस इन आसान हैक्स को फॉलो करें

चाय बनाने का सही तरीका क्या है?

आजकल चाय बनाने के लिए दूध-पानी-पत्ती आदि मिलाकर काढ़ा बनाने के लिए रख दिया जाता है, जो कि सही प्रथा नहीं है। आप सबसे पहले चायपत्ती, इलायची या दालचीनी को पानी में उबाल लें। पहली उबाल आने के बाद दूध डालें और फिर दूसरे उबाल आने के बाद चीनी डालें।

चीनी को तेज आंच पर पकाने से इसके रासायनिक गुण बदले लगता जो शरीर के लिए बहुत हानिकारक है। यह एक धीमे जहर की तरह काम करने लगता है।

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version