- विज्ञापन -
Home Health Worm Infection In Kids: बच्चे के पेट में हो रहे हैं कीड़े,...

Worm Infection In Kids: बच्चे के पेट में हो रहे हैं कीड़े, तो इन घरेलू इलाज से दिलाए छुटकारा

Worm Infection In Kids: बच्चों के पेट में कीड़े होने की समस्या हो जाती है। इस संक्रमण को मृदा संचरित कृमि भी कहते हैं। क्‍योंकि ज्‍यादातर यह समस्‍या मिट्टी के जरिए बच्‍चों के शरीर में पहुंचती है। इस वजह से बच्चे में पेट दर्द के कारण चिड़चिड़ापन और शारीरिक कमजोरी होती है।

इस लिए होते हैं पेट में कीड़े

- विज्ञापन -

1. पेट में अचानक तेज दर्द या भूख न लगना और फिर अचानक भूख लगना।
2. अपच की समस्या, पेट में दर्द और ऐंठन के बाद दस्त।
3. गैस और सांसों की बदबू होना।
4. शौच के रास्ते में खुजली होना। मल में सफेद कीड़े।

घरेलू उपचार

1. नीम की पत्तियों को पीसकर शहद मिलाकर बच्चे को पिलाएं।
2. अजवाइन का पाउडर मिलाकर रोज रात को गुनगुने पानी के साथ पिएं।
3. करेले का जूस भी दें।
4. तुलसी के पत्तों का अर्क बनाकर बच्चे को पिलाएं।
5. पपीते के बीजों को सुखाकर चूर्ण बना लें और फिर इसे गुनगुने पानी में डालकर रोजाना बच्चे को पिलाएं।

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version