- विज्ञापन -
Home International News Indo-Nepal Border : ब्राजीली नागरिक गिरफ्तार, बगैर बीजा चोर रास्ते से कर...

Indo-Nepal Border : ब्राजीली नागरिक गिरफ्तार, बगैर बीजा चोर रास्ते से कर रहा था एंट्री

Maharajpur(यूपी)। भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी जवानों ने अवैध रूप से नेपाल से भारत मे प्रवेश करते समय एक ब्राजील नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ब्रिटिश बगैर बीजा के भारत में आने की कोशिश कर रहा था।

- विज्ञापन -

अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज आतिश कुमार सिंह ने बताया कि महराजगंज जनपद के भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवान चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नेपाल से अवैध रास्ते से भारत मे प्रवेश करते समय एक ब्राजील के नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ब्राजील नागरिक के पास भारत मे प्रवेश करने का वीजा एंव कोई भी वैध कागजात नही थे । एसएसबी जवानों ने उसे पुलिस के गिरफ्त में दे दिया । सोनौली पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।

ये भी पढ़ें : BULANDSHAHAR में स्टेट हाईवे पर महिलाओं से लूटपाट, मंगलसूत्र भी लूटे

वेब डिजाइनर है ब्राजीली नागरिक

एएसपी के मुताबिक ब्राजील निवासी 32 वर्षीय जोआकिम डॉस सैंटोस नेटा जो पेशे से वेबसाइट डिजाइनर है, और काम की तलाश में भारत के राजस्थान जाना चाह रहा था उसके पास भारत मे प्रवेश करने के लिए वीजा नहीं था इसलिए अवैध रास्ते से भारत में प्रवेश करना चाह रहा था लेकिन सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी की चौकसी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया । अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि पकड़े गए विदेशी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।

- विज्ञापन -
Exit mobile version