Donald Trump AI Advisor: चेन्नई में जन्मे श्रीराम कृष्णन अब व्हाइट हाउस के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय में AI के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे।”अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी कारोबारी और पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़े: ‘मेरा सबकुछ, मेरे स्वामी…’,Youtuber रणवीर इलाहाबादिया के प्यार में पागल हुई डॉक्टर, वीडियो वायरल
कृष्णन, डेविड सैक्स के साथ काम करेंगे, जो कि PayPal के CEO रह चुके हैं और ट्रंप द्वारा AI और CRYPTO पर व्हाइट हाउस नीति का नेतृत्व करने के लिए चुने गए हैं। श्रीराम विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करने सहित सरकार भर में AI नीति को आकार देने और समन्वय करने में मदद करेंगे।”भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णन इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप में बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके है। 41 वर्षीय कृष्णन ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और इस अवसर के लिए डोनाल्ड ट्रंप को आभार जताया है। उन्होंने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि वे व्हाइट हाउस AI और क्रिप्टो ज़ार और पेपाल के पूर्व सीओओ डेविड के साथ मिलकर काम करने के लिए रुचि रखते हैं।
कृष्णन को अहम भूमिका देने के ट्रंप के इस फैसले का भारतीय अमेरिकी समुदाय ने स्वागत किया है. इडियास्पोरा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव जोशीपुरा ने कहा, “इस सम्मानित भूमिका के लिए हम कृष्णन को बधाई देते हैं. पब्लिक पॉलिसी, इंटरनेशनल अफेयर्स, टेक्नोलॉजी और इन्वेस्टिंग में उनकी विशेषज्ञता देश के लिए अनमोल हैं.”