Kanpur News: कानपुर के रावतपुर स्टेशन पर एलएलआर अस्पताल (हैलट) के सिक्योरिटी इंचार्ज का खुन से सना शव नाले में पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है। मौके से उनकी पिस्टल और कारतूस तो मिले गए, लेकिन मोबाइल गायब हो गया। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
नाइट शिफ्ट के बाद छिबरामऊ के लिए निकले
छिबरामऊ निवासी सर्वेश सिंह 45 वर्षियें है। वह उत्तर प्रदेश के पूर्व सैनिक कल्याण निगम के जरिए लाला लाजपत राय हॉस्पिटल (हैलट) में सिक्योरिटी इंचार्ज के पद पर तैनात थे। नाइट ड्यूटी करने के बाद शनिवार को वह छिबरामऊ जाने के लिए निकले थे। रावतपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक किनारे सुबह उनका खुन से भरा शव पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर जांच करने पहुंची और परिजनों को सूचना दी।
सड़क पर जान देने की बात कहकर भागी पत्नी
मर्डर की सूचना मिलते ही पत्नी गुड्डी देवी, बेटियां रिंकी, अंजलि और बेटा अश्वनी के साथ ही मृतक को देखने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पति का शव देखते ही पत्नी बदहवास हो गई थी। रोते हुए वह पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क पर जान देने की बात कहकर भागीं पर परिवार के लोगों ने उन्हें किसी तरह रोका। तीनों बच्चे भी रो-रो कर पागल हो गए थे। मृतक के साले नाहर सिंह ने बताया कि वह ट्रेन से छिबरामऊ जाने के लिए निकला थे।
पत्नी से चल रहे झगड़ों से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या..जाने पूरा मामला
अब ट्रेन से गिरने से मौत हुई या किसी ने धक्का दे दिया या फिर मौत की कोई और वजह है इस पर पुलिस जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए उन्होंने जीआरपी थाने को प्रार्थना पत्र दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक किनारे शव पड़ा मिला था। सर्वेश सिंह की मौत कैसे हुई इसकी जांच अभी की जा रही है।