Reporter Krishna Tyagi
आगरा में अवैध होर्डिंग का मामला: मामा चिकन पर छावनी विभाग के नियमों की अनदेखी का आरोप
Agra: आगरा शहर की नामचीन कहे जाने वाली मामा चिकन ने सदर इलाके को होर्डिंग से पाट कर रख दिया है। इसके होर्डिंग देखआप समझ सकते हैं कि जिम्मेदार किस तरह मेहरबान है। दुकान के ऊपर होर्डिंग की कोई राशि जमा तक नही की जा रही हैं। इसके अलावा मामा चिकन ने सड़क व दुकान के ऊपर पर विशालकाय गेट बना डाले है। जानकारी के अनुसार गेट की लंबाई चौड़ाई के हिसाब से छावनी विभाग को राजस्व जमा करना अनिवार्य होता हैं, लेकिन जानकारी करने पर न तो छावनी विभाग में जिम्मेदार अधिकारीयो फोन उठते है।
ये भी पढ़े: आखिर सियासत मे क्यो भारी है योगी- मोदी की अजेय जोड़ी…….
विज्ञापन के प्रभारी विवेक शर्मा से बिना अनुमति के गेट की जानकारी की तो ऑफ़िस में आकर बात करने की बात कही गई, चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों से इस तरह से आग बबूला होते दिखाई दिए जैसे किसी उनकी दुखती पर हाथ रख दिया है। इस बात से साफ जाहिर हो रहा हैं कि अवैध रूप से लगाये होर्डिंग के नाम से जिम्मेदारों की जेब गर्म हो रही हैं जिसके चलते जानकारी देने से बचते नजर आए, अवैध होर्डिंग लगाकर सरकार को राजस्व की हानि हो रही हैं।
स्थानीय लोगो से अवैध होर्डिंग के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि 3 नवम्बर तक मेले के आयोजन किया गया था। जिसमे छावनी क्षेत्र के एशोषियेशन को मेले लगाने की अनुमति टेंडर के माध्यम से की गई और मेले के आयोजन खत्म होने के 2 दिन बिना अनुमति गेट लगाकर जिम्मेदार सरकारी राजस्व की हानि हो रही हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद गेट जरूर हटाया गया, लेकिन न तो गेट की नापतौल हुई न टेक्स चोरी में कोई जुर्माना लगाया गया। पूर्व में कुछ दिन पहले निगम में एपी ज्वेलर्स ने भी बिना अनुमति गेट लगाया था।
खबर का संज्ञान होने के बाद निगम ने टेक्स चोरी को लेकर एपी ज्वेलर्स पर कार्यवाही की गई लेकिन मामा चिकन पर टेक्स चोरी में कोई कार्यवाही नही हुई। हालांकि, मामा चिकन के मामले में अभी तक टैक्स चोरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। माना जा रहा है कि छावनी विभाग जल्द ही मामा चिकन के खिलाफ कदम उठा सकता है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है।