Akhilesh Yadav stood with AAP: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस से दूरी बना ली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को बड़ा झटका दिया है। अखिलेश यादव ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है,साथ ही अखिलेश ने कहा, जो BJPको हराएगा उसको सपा का समर्थन, साथ ही अखिलेश ने कहा, कांग्रेस को दिल्ली में समर्थन नहीं।
यह भी पढ़ें Delhi Assembly Elections: चुनाव आयोग ने किया तारीख का ऐलान 5 फरवरी को एक ही चरण में होगा मतदान
अखिलेश यादव का बड़ा कदम
अखिलेश यादव के इस बयान ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है। राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी लोकसभा चुनाव में खूब देखने को मिली थी, लेकिन इस जोड़ी का साथ दिल्ली में देखने को नहीं मिल रहा है।
ऐसे में दिल्ली में सत्ता की उम्मीद लगाई कांग्रेस की सियासी टेंशन में इजाफा हो गया है।इससे पहले भी अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी के समर्थन में खड़े हुए नजर आए हैं। दिसंबर 2024 में अखिलेश ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आप के महिला अदालत कार्यक्रम में शिरकत की थी।
AAP के साथ बनाई साझेदारी
इस दौरान उन्होंने कहा था कि AAP को एक बार फिर मौका मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने इस दौरान कहा था कि ”समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ AAP के साथ खड़ी है। कभी भी AAP को सहयोग और मदद की जरूरत हो तो हम आम आदमी पार्टी के साथ खड़े दिखाई देंगे।दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना पूरा दम-खम लगा रही है।