- विज्ञापन -
Home Latest News CM Yogi Viral Speech: Jharkhand चुनावी सभा में सीएम योगी का संदेश:...

CM Yogi Viral Speech: Jharkhand चुनावी सभा में सीएम योगी का संदेश: ‘जब-जब बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं,’ विपक्ष पर कड़ा हमला

Geeta Tyagi

- विज्ञापन -

Jharkhand: में चुनावी सभा में CM Yogi ने फिर से दोहराया नारा है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जब-जब बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं | सपा बनाम भाजपा नया

हम बार-बार इस बात को कहते हैं जाति और गांव शहर के नाम पर मत बटिये यह बांटने वाले लोग देश के साथ धोखा कर रहे हैं। इन्हे अगर आप अपनी ताकत का एहसास कराएंगे तो यह पत्थर बाज लोग पत्थर की जगह झाड़ू उठा लेंगे और आपके लिए रास्ता साफ करेंगे। फूल बिछाएंगे यह बजरंगी पताका हर घर में फेराही हुई दिखाई देनी चाहिए।

ताकत का एहसास करने के लिए ही चुनाव आपके पास है जातियों में मत बटिये। यह बांटने वाले लोग वही हैं जो आपको जाति के नाम पर बाटेंगे क्षेत्र के नाम पर बाटेंगे भाषा के नाम पर बाटेंगे और तब आप पर संकट आएगा तो आपको बचाने के लिए कोई नहीं आएगा कोई भी आपके साथ खड़ा नहीं होगा और यही लगातार कांग्रेस करती आई है 1947 से आपके साथ।

ये भी पढ़े: एक शब्द की ताकत: कैसे सैलून में काम करने वाली एक गरीब लड़की बन गई अमेरिका की सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस

योगी के बैटोगे तो काटोगे के नारे में पूरा विपक्ष उलझ कर रह गया यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक सियासत हो रही है विपक्ष को समझ नहीं आ रहा कि योगी के इस नारे का तोड़ कैसे निकाला जाए इस बीच यूपी में उपचुनाव की तारीखो में बदलाव क्या हुआ अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ गई 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव की तारीख 20 नवंबर क्या हुई।

अखिलेश यादव ने बाटेंगे तो काटेंगे के नारे के विपक्ष में लिखा – टालोगे तो और भी बड़ा हारेंगे अखिलेश यूपी में होने वाले उपचुनाव की तारीखों को टालने को बीजेपी की कमजोरी बताते हैं अखिलेश कहते हैं जो लोग दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा की छुट्टियां लेकर आए हैं वह सोच कर आए हैं कि वोट डालकर ही जाएंगे और भप को एहसास हो गया था को सभी वोट डालेंगे और बीजेपी बको नुकसान होगा।इसलिए चुनाव की तारीख बढ़ा दी गई और अंत में लिख दिया बीजेपी की पुरानी चाल है हारेंगे तो टालोगे।;

योगी और मोदी की जोड़ी को राजनीति में अपराजेय मानते हुए यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि विपक्ष इस संदेश का किस प्रकार से जवाब देगा।

ये भी पढ़े: आखिर सियासत मे क्यो भारी है योगी- मोदी की अजेय जोड़ी…….

- विज्ञापन -
Exit mobile version