spot_img
Wednesday, January 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

CM Yogi : ट्रैफिक पुलिस में बनेगी अलग महिला विंग,10 हजार महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती

CM Yogi: ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस में अलग महिला विंग बनाने की बात कही है। जिसमें तत्काल दस हजार पदों को सृजन किया जाना है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यातायात पुलिस में महिलाओं की अलग विंग बनाने का आदेश दिया है। जिसमें महिला निरीक्षक, उप निरीक्षक और सिपाही अलग-अलग लेवल पर पोस्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें CBSE Exam: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बदलाव, ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या बढ़ी

ट्रैफिक पुलिस में होगा महिला विंग

उन्होंने यातायात पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए ये कदम उठाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक से संबंधित दिशा-निर्देश विभागों को जारी कर दिए। जिसमें बीते वर्ष प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मे हुई मौतों की संख्या में इस बार 50 % की कमी लाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अलावा जिलों मे रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाने के ठोस उपाय भी बताए गए हैं।

योगी सरकार का बड़ा फैसला

खासकर परिवहन विभाग की बसों से होने वाली दुर्घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने को कहा गया है। CM ने वाहनों के चालान का शुल्क अवश्य जमा कराने का और नियमों का उल्लंघन करने पर चार चरण में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त लाइसेंस का सस्पेंड, कैंसिलेशन , बीमा राशि में वृद्धि और पंजीकरण रद करने की कार्रवाई हो सकती है।

उन्होंने आने वाली तारिक 5 से 10 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाने और उसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की हिदायत भी दी। सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर लगे CCTV की फुटेज सबसे पहले गृह विभाग को उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया है।

यह भी पढ़ें North India weather: उत्तर भारत में कोहरे का कहर: दिल्ली समेत कई राज्यों में जन-जीवन प्रभावित

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts