बिजनौर के चांदपुर में मचा हाहाकार, बीमारों में बच्चे भी
Bijnor(यूपी)। बृहस्पतिवार को नवरात्र का पहला दिन था। सीएम योगी के खाद्य पदार्थों में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशों के बावजूद जिले में नकली कुट्टू का आटा खाने से 50 लोग बीमार हो गए। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। सभी बीमार लोगों को जिला अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना Bijnor के थाना चांदपुर क्षेत्र में कस्बे की है। नवरात्र के पहले दिन लोगों ने देवी ब्रह्मचारिणी का व्रत रखा था। शाम को व्रत खोलने के लिए लोगों ने लाके की दुकान से कट्टू का आटा मंगवाया। किसी ने पकौड़ियां बनाई तो किसी ने कचौड़ी।
व्रत खोलने के कुछ देर बाद ही व्रतियों को उल्टी-दस्त और पेट में दर्द की शिकायतें होने लगी। पहले लोगों ने आस-पास के डॉक्टरों को दिखाया। जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो कुछ लोग प्राइवेट अस्पताल में तो कुछ जिला अस्पताल पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक करीब 50 से ज्यादा लोग भर्ती कराए जा चुके थे।
CM ने दिए थे मिलोटखोरों पर कार्रवाई के निर्देश
इसे भी देखें : चौहरे हत्याकांड से दहली अमेठी : असिस्टेंट टीचर को पत्नी, दो बच्चियों सहित मार डाला
गौरतलब है कि कुछ रोज पहले ही CM Yogi आदित्यनाथ ने खाद्य पदार्थों के साथ छेड़छाड़ और मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएम ने बाकायदा इसके लिए सरकारी विभागों की साझा टीमों का गठन करके कार्रवाई करने को कहा था। पहले ही नवरात्र के दिन हुई इस घटना से साफ है कि सीएम के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया गया।