spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

गुड न्यूज : सूबे को मिलेंगे 24 नये IPS, 1995-96 बैच के PPS का होगा प्रमोशन

डीपीसी की बैठक के बाद 4 पीपीएस होंगे मायूस, 30 नामों पर होना है मंथन

Lukhnow(यूपी)। अपनी प्रोन्नति का इंतजार कर रहे प्रदेश के 1995-96 बैच के पीपीएस अफसरों के लिए ये खबर राहत देने वाली है। योगी सरकार सूबे की कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से 24 नये आईपीएस देने जा रही है। डीपीसी की सोमवार की बैठक में 24 पीपीएस अफसरों को आईपीएस बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा। राजधानी में होने वाली बैठक में इन 24 अफसरों के नाम पर मुहर लग जाएगी।

30 में से 24 की लगेगी लॉटरी

दरअसल, डीपीसी की होने वाली बैठक में 30 पीपीएस अफसरों के नामों पर चर्चा करने के बाद फाइनल फैसला लिया जाएगा। एक राय बनने के बाद बैठक में तय होगा कि 1995-96 बैच के कौन से पीपीएस अफसरों को आईपीएस बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द: सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी

ये लगाएंगे नामों पर मुहर

सोमवार को होने वाली इस अहम बैठक में संघ लोक सेवा आयोग और यूपी सरकार के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि इस बैठक में जिन पीपीएस अफसरों के नामों पर विचार होना है उन 30 अफसरों की लिस्ट तैयार करने में भी खासी मशक्कत की गई थी। 1995, 1996 बैच के इन पीपीएस अफसरों की प्रोन्नति को लेकर हो रही बैठक के बाद देश के सबसे बड़े सूबे में यूपी केडर के आईपीएस अफसरों का कुनबा और बढ़ जाएगा।

इन अफसरों के नाम नही हैं लिस्ट में

सूत्रों का दावा है कि 30 लोगों की जो लिस्ट डीपीसी बैठक के लिए तैयार हुई है उसमें 1996-96 बैच के उन्हीं अफसरों के नाम हैं जिनके खिलाफ कोई जांच विचाराधीन नहीं है। सूत्रों का कहना है कि जांच लंबित रहने वाले अफसरों को छोड़कर शेष यूपी के 1995-96 बैच के 30 अफसरों में से 24 नाम प्रोन्नति के लिए फाइनल किए जाएंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts