spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

हरियाणा का सियासी दंगल : योगी के ‘सनातनी’ दांव से कांग्रेस चारों खाने चित

बंद हुए ढोल-नगाड़े, धरे रह गए लड्डू-जलेबी, वोटर निकले फरेबी, सन्न है कांग्रेस

-राहुल शर्मा-

Haryana Elactionहुड्डाजी रविवार से दिल्ली में डेरा डाले थे, शैलजा सोनिया के दरबार में मतदान से पहले ही हाजिरी लगा आई थीं। सुरजेवाला भी हरियाणा के विकास का विजन सेट करके बैठे थे। मिठाईयां खासकर लड्डू-जलेबी भी तैयार हो गए थे, मगर सब धरा का धरा रह गया। कांग्रियों की हालत ऐसी कि काटो तो खून नहीं। जाट बेल्ट के चुनावी अखाड़े में मतदान से पहले सीएम योगी ने जो सनातनी वाला धोबी-पछाड़ दांव उससे कांग्रेस चारों खाने चित हो गई। सारे एक्जिट पोल भी फेल हो गए।
ये भी पढ़ें : ‘कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया..’,बृजभूषण शरण ने महिला पहलवान पर लगाया ये बड़ा आरोप

जी हां ! हम बात कर रहे हैं हरियाणा के उस 20-20 सियासी मैच की जिसने लास्ट मोमेंट पर ऐसा नजारा दिखाया कि कांग्रेसियों की जीभ हलक तक आ गई। नतीजे घोषित होने से पहले ही बेचारे चुनाव आयोग के पास दुहाई लेकर भी पहुंचे, मगर क्या करें सारे पासे, सारे दांव उलटे पड़ गए। ध्यान रहे कि हरियाणा की सभा में सीएम योगी ने एक बयान के दौरान अपने साथ एयरपोर्ट पर घटी एक घटना का जिक्र किया था। उस घटना का जिक्र करते हुए सीएम ने बताया था कि कैसे एक मुस्लिम ने उनसे राम-राम की थी। सीएम ने उस वाक्ये का जिक्र करते हुए हरियाणा वासियों से अपील की थी कि यदि बीजेपी मजबूत होगी तो अलगाववादी राम राम ही नहीं हरे कृष्णा, हरे राम भी करते नजर आएंगे। जाहिर है कि सीएम योगी के इस धोबी पछाड़ दांव ने जाटलैंड में चुनाव की न सिर्फ तस्वीर बदली, बल्कि 10 साल से सत्ता में वापसी की बांट जोह रही कांग्रेस के सपनों को चूर-चूर कर डाला।  

योगी की रैलियों से बदला माहौल

‘पोलिटिकल थ्रिलर’ की मिसाल बने हरियाणा में कांग्रेस-बीजेपी के बीच सांसे थमा देने वाला मुकाबला हुआ। ये भी साफ हो गया कि किसान और जवान किसके साथ रहे। हरियाणा में यूपी के सीएम योगी का ऐसा मैजिक चला कि सनातन के एजेंडे पर जॉटलैंड में भाजपा ही भाजपा हो गई। सारे के सारे पूर्वानुमान फेल साबित हो गए। योगी की रैलियों ने ऐसा दमखम दिखाया कि जातीय समीकरण भी धरे के धरे रहे हैं। सीएम योगी के आक्रामक प्रचार ने चुनावी तस्वीर का रंग ऐसा बदला कि विपक्ष के जातिवादी एजेंडे पर योगी का सनातनी एजेंडा भारी पड़ गया।

ये भी पढ़ें : MAHARASHTRA TO UP पत्थर गैंग एक्टिव, एक बयान से भड़की हिंसा, आखिर क्यों बढ़ रही है योगी मॉडल की मांग?

गौरतलब है कि हरियाणा में सीएम योगी ने 21 सीटों पर प्रचार किया था। योगी की कुल 14 जनसभाएं हुईं। इनमें से करीब 15 सीटों पर बीजेपी को न सिर्फ लीड मिली, बल्कि उम्मीदवार जीत के मुहाने पर भी पहुंचे। जहां 11 सीटों पर जीत मिली वहीं 4 पर कांटे का मुकाबला जारी है। योगी का स्ट्राइक रेट हरियाणा में बाकी तमाम नेताओं के मुकाबले बेहतर रहा। यही वजह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अन्य राज्यों में तेज़ी से डिमांड बढ़ती जा रही है। भाजपाई मानने लगे हैं कि योगी का प्रचार यानी जीत की गारंटी।

पहले भी दिखा चुके हैं दम

सीएम योगी आदित्यनाथ इससे पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावों में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। उन राज्यों में योगी का स्ट्राइक रेट 75 से 90 प्रतिशत रहा था। यही नहीं जम्मू रीजन में भी योगी ने रैलियां की थीं। जहां योगी की रैली हुई वहां बीजेपी की स्थिति में पहले के मुकाबले सुधार ही देकने को मिला है। जाहिर है कि योगी का जलवा लगातार बढ़ रहा है और पार्टी में भी योगी की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts