- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Hathras hathras case : बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार पर किया प्रहार

hathras case : बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार पर किया प्रहार

121 महिला-बच्चों की मौत के आरोपी बाबा सूरजपाल उर्फ नारायण को संरक्षण दे रही यूपी सरकार-मायावती

- विज्ञापन -

Lucknow (यूपी)। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया है कि hathras case में मारे गए 121 बेगुनाहों के मामले में राज्य सरकार में आरोपी सुरजपाल उर्फ नारायण सरकार उर्फ भोले बाबा को संरक्षण दे रही है। उसे बचा रही है। उनका कहना है कि पुलिस चार्जशीट में बाबा को क्लीन चिट है और दूसरे सेवादारों को आरोपी बनाकर लीपापोती कर दी गई। मायावती ने इस मामले में राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कई सवाल खड़े किए हैं।

अपने ट्वीटर हेंडल से यूपी की पूर्व सीएम ने लिखा कि यूपी के hathras में 2 जुलाई को हुए सत्संग भगदड़ काण्ड में 121 लोगों जिनमें अधिकतर महिलाओं व बच्चों की मृत्यु के सम्बंध दाखिल चार्जशीट में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम नहीं होना जनविरोधी राजनीति, जिससे साबित है कि ऐसे लोगों को राज्य सरकार का संरक्षण है, जो अनुचित है।

आगे उन्होंने कहा कि सिकन्दराराऊ की इस दर्दनाक घटना को लेकर 2,300 पेज की चार्जशीट में 11 सेवादारों को आरोपी बनाया गया है, किन्तु बाबा सूरजपाल के बारे में सरकार द्वारा पहले की तरह चुप्पी क्या उचित? ऐसे सरकारी रवैये से ऐसी घटनाओं को क्या आगे रोक पाना संभव? आमजन चिन्तित।

32 सौ पन्ने की चार्जशीट से बाबा नदारद

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में जो चार्जशीट फाइल की है वो 32 सौ पन्ने की है। चार्जशीट में बाबा का नाम नहीं है। केवल आयोजन कराने वाले 11 लोग आरोपी हैं। आरोपी बनाए गए लोगों के नाम इस प्रकार हैं- देव प्रकाश मधुकर, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू देवी, मंजू यादव, राम लड़ैते, उपेंद्र सिंह, संजू कुमार, राम प्रकाश शाक्य, दुर्वेश कुमार और दलवीर सिंह. फिलहाल, मंजू देवी और मंजू यादव को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version