- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad नवरात्र में मांस की दुकान खुलीं, तो खैर नहीं-BJP विधायक का अफसरों...

नवरात्र में मांस की दुकान खुलीं, तो खैर नहीं-BJP विधायक का अफसरों को अल्टीमेटम

इलाके में खुद भी निगरानी करेंगे नंदकिशोर गूर्जर

लोनी (Ghaziabad)इलाके के bjp विधायक गूर्जर ने अपने क्षेत्र के उप-जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आगाह किया है कि नवरात्र शुरू होने वाले हैं। आगे भी अन्य त्यौहार हैं। ऐसे में उनके क्षेत्र में मांस की दुकानों को पूरी तरह से बंद कराया जाए। इलाके में पशुओं का अवैध कटान भी पूरी तरह से बंद रहे। नंदकिशोर ने कहा है कि यदि प्रशासन से कहने के बाद भी ऐसा होता पाया गया तो वे अफसरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कराने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। गौरतलब है कि बीजेपी विधायक पहले भी अपने क्षेत्र में पशु तस्करों व अन्य आरोपियों से पुलिस प्रशासन की साठगांठ के आरोप लगाते रहे हैं। उनके नवरात्र से पहले एसडीएम को चिट्ठी लिखने से साफ है कि नवरात्र में यदि उनके क्षेत्र में मांस की बिक्री या इससे जुड़ी कोई घटना हुई तो पुलिस प्रशासन के लिए मुसीबत बन जाएगी।

- विज्ञापन -

खुद निगरानी करेंगे विधायक

नंदकिशोर गूर्जर ने साफ कहा है कि उप-जिलाधिकारी को आगाह कर दिया गया है। इसके बाद भी यदि नवरात्र और त्यौहारों के दौरान आपत्तिजनक हरकतें हुई तो वे खुद निगरानी करेंगे और क्षेत्र में भ्रमण करके इस तरह की हरकतों को रोकेंगे।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version