- विज्ञापन -
Home Latest News जम्मू-कश्मीर चुनाव : तू सेर-मैं सवा सेर. खड़गे के बयान पर शाह का...

जम्मू-कश्मीर चुनाव : तू सेर-मैं सवा सेर. खड़गे के बयान पर शाह का पलटवार

खड़गे-मोदी को हटाने तक जिंदा रहूंगा, शाह-2047 तक जिंदा रहिए

- विज्ञापन -

Delhi। यूं तो चुनावों में पार्टियों का एक-दूसरे पर कटाक्ष कोई नई बात नहीं है, मगर अब हालात ये हो गए हैं कि बयान जीने-मरने तक आने लगे हैं। इन बयानों में एक सेर तो दूसरा सववा-सेर साबित होने से नहीं चूक रहा। बुजुर्गों की कहावत है कि सेर को सवा सेर। पुराने वक्त में तोल का हिसाब एक, दो और चार सेर से ही होता था। इसी कहावत को समय के साथ शेर से जोड़ा जाने लगा और वही कवाहत तू शेर, मैं वा शेर हो गई। जम्मू-कश्मीर की सियासत में भी अब यही सब चल रहा है। चुनावी दंगल में दिग्गजों के बीच इसी कहावत के अनुरूप वार-पलटवार कका सिलसिला जारी है।    

‘जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं सत्ता से हटा नहीं देता, तब तक मैं जिंदा रहूंगा, उससे पहले दम नहीं लूंगा’ । ये बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे में दिया। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने ये बात तब कही जबकि कुछ देर पहले ही 83 वर्षीय नेता खड़गे मंच पर ही बीमार हो गए। स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद उन्होंने उठकर सीधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। खरगे का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके जवाब में बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिये पलटवार किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि खड़गे के बयान से पता चलता है कि उनके मन में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी ज्यादा नफरत है। उन्होंने लिखा कि खड़गे ने अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी ज्यादा घटिया और शर्मनाक बयान दिया है। अमित शाह ने खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप 2047 तक जिंदा रहिए और विकसित भारत होते हुए देखिए। शाह ने कहा खड़गे के बयान से पता चलता है कि कांग्रेस के लोगों में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं। जहां तक खड़गे जी के स्वास्थ्य की बात है, तो मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version