spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कानपुर में साइबर सुरक्षा का महाकुंभ,देश-विदेश के स्पेशलिस्ट जुटे, बैंकिंग से डिफेंस तक होगी सुरक्षा पर चर्चा

Kanpur News: कानपुर में आईआईटी के मंच पर एक खास साइबर सुरक्षा सम्मेलन हो रहा है। देश-विदेश के स्पेशलिस्ट इकट्ठा हुए हैं। इस चार दिन के कार्यक्रम का मकसद बैंकिंग, पावर ग्रिड और डिफेंस सिस्टम की सुरक्षा को बेहतर बनाना है। इसमें तेजी से बढ़ते साइबर खतरों से निपटने के लिए नए समाधान और रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन में दुनिया के जाने-माने स्पेशलिस्टअपने विचार साझा करेंगे, जिससे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।

जाने पूरा मामला

आईआईटी कानपुर के C3iHub ने C3iHub’s कॉन्फ्रेंस ऑन इमर्जिंग ट्रेंड्स इन साइबर सिक्योरिटी लॉन्च किया है, जोकि 22 से 25 अक्टूबर तक आईआईटी कानपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा डोमेन के भीतर उभरते खतरों और साथ ही वास्तविक दुनिया की सुरक्षा घटनाओं के लिए  समाधान और सुरक्षा रणनीतियों की खोज करना है। उद्घाटन सम्मेलन में भारत के साइबर सुरक्षा समन्वयक लेफ्टिनेंट जनरल एमयू नायर मुख्य अतिथि के रूप में मौजुद होंगे। साथ ही पूर्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक और CERT-In के पूर्व महानिदेशक डॉ. गुलशन राय और भारत के पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में MITRE, जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी जैसे प्रसिद्ध संस्थानों के अंतरराष्ट्रीय वक्ता भी शामिल होंगे।

 बढ़ती तकनीक के साथ  बढ़ रहे खतरे

C3iHub के परियोजना निदेशक प्रो. संदीप कुमार शुक्ला ने कहा “ष्जैसे-जैसे तकनीक विकसित होती है, वैसे-वैसे खतरे भी बढ़ते हैं। ये महत्वपूर्ण है कि हम साइबर सुरक्षा में अत्याधुनिक इनोवेशनको अपनाकर विरोधियों से आगे रहें। यह सम्मेलन विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करता है जो हमें उस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।

यह भी पड़े: ई-कार्ट एजेंटों की बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश, 30 लाख के जूते बदलकर ग्राहकों को भेज रहे थे पुराने शूज, 4 हजार जोड़े बरामद

नई प्रकार की चुनौतियां आ रहीं सामने

डॉ. गुलशन राय ने साइबर खतरों से निपटने के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उभरती हुई तकनीक पैटर्न परिवर्तन ला रही हैं और नई प्रकार की चुनौतियां पेश कर रही हैं। इसके लिए हमें एक समग्र दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता है। ये दृष्टिकोण विभिन्न ग्राहक के बीच इंटीग्रेशन पर आधारित होना चाहिए, जिसमें अकादमिक जगत का मजबूत आधार भी शामिल होना चाहिए।

इन विषयों पर की जाएगी चर्चा

इस सम्मेलन में चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर होगी चर्चा । इसमें इलेक्ट्रॉनिक बार, पोस्ट क्वांटम, सप्लाई चौन सिक्योरिटी, एडवांस परसिस्टेंट शामिल हैं। साइबर सुरक्षा में वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का समाधान करने के लिए ये क्षेत्र अति आवश्यक हैं। विशेषज्ञ वार्ता और पैनल चर्चा इन विषयों पर गहराई से चर्चा करेंगे, जिससे प्रतिभागियों को नवीनतम रुझानों, चुनौतियों और समाधानों की व्यापक समझ प्राप्त होगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts