- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur Kanpur:एक ही परिवार के लोग निभाते हैं रामलीला के सारे किरदार, 148...

Kanpur:एक ही परिवार के लोग निभाते हैं रामलीला के सारे किरदार, 148 साल से लगातार कर रहे मंचन, जानें इनकी अनोखी कहानी

kanpur

Kanpur News: कानपुर के परेड में हर साल की तरह इस बार भी ऐतिहासिक रामलीला में होने वाला मंचन इस बार भी अद्भुत तरीके से किया जाएगा। इस रामलीला के मंचन का जिम्मा पिछले 60 सालों से मथुरा का चतुर्वेदी परिवार निभा रहा है, इसी परिवार से जुड़े लोग ही किरदारों को पर्फॉर्म करते हैं। राम-सीता आदि के किरदारों में खुद को ढालने के लिए 60 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही इस रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए दुबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करने वाला युवक वहां से हर साल छुट्टी लेकर यहां परफॉर्म करने आता है।

सालों से चल रहा रामलीला का मंचन

- विज्ञापन -

परेड में आयोजित होने वाली रामलीला का यह 148 वां वर्ष है। राम का किरदार निभाने वाला 24 साल का यह युवक दुबई की मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है और रामलीला में किरदार निभाने के लिए प्रत्येक साल दुबई से छुट्टी लेकर शहर आते हैं। राम का किरदार निभाने वाला युवक भी मथुरा के इसी परिवार का ही है। इस वर्ष भी रामलीला में युवक जहां राम का किरदार निभा रहा है , वहीं उसके मौसा रावण के पात्र में नजर आएंगे। चतुर्वेदी परिवार के अभिषेक दत्त चतुर्वेदी भगवान हनुमान का शानदार किरदार निभा रहे हैं। अभिषेक ने बताया कि महेश चतुर्वेदी उनके बाबा हैं और वह बीते 2 साल की उम्र से परेड रामलीला का मंचन देखने आ रहे हैं। 14 साल की उम्र से उन्होंने परेड रामलीला में केवट के किरदार से शुरुआत की थी। इसके बाद बाली,अहिरावण, इंद्र, नारद, भगवान शिव, दशरथ के बाद अब इस बार हनुमान का किरदार निभाने का जिम्मा उठाया है।

एमबीए कर रहे अंकुर चतुर्वेदी दिखेंगे प्रभु राम के पोशाक में

 स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई करने वाले अंकुर चतुर्वेदी के परिवार में पिता भोले शंकर रेलवे में ऑफिसर के पद पर कार्यरता हैं, जबकि बड़ा भाई नितिन मथुरा में ही प्राइवेट जोब करता हैं। वहीं मां सुनीता चतुर्वेदी हाउस्वाइफ हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अंकुर पिछले दो सालों से दुबई की अली हतामी जनरल ट्रेडिंग कंपनी में अकाउंट का काम संभालता हैं। अंकुर के मुताबिक वह पिछले करीब पांच सालों से परेड रामलीला में भरत या लक्ष्मण का किरदार निभा रहा हैं। पिछले वर्ष ऑफिस से छुट्टी न मिलने के कारण वह रामलीला में शामिल नहीं हो पाया था।

किसने किया प्रभु राम के किरदार के लिए प्रेरित?

अंकुर ने बताया कि उनके नाना महेश चतुर्वेदी 50 से भी अधिक सालों से परेड रामलीला में भाग ले रहे हैं। रामलीला के सभी किरदारों को तय करने की उन्हीं की जिम्मेदारी रहती है। अंकुर के मुताबिक सभी किरदारों की नाना रामलीला शुरू होने से दो माह पूर्व ट्रेनिंग शुरू करा देते हैं। बताया कि वह दुबई में थे इसी दौरान नाना का फोन आया और उन्होंने राम का पात्र निभाने की बात कही, जिस सुनते ही उन्होंने फौरन हामी भर दी थी। अंकुर ने कहा कि यह रोल बड़े  सौभाग्य से मिलता है। इसके बाद वह तुंरत छुट्टी लेकर मथुरा ट्रेनिंग के लिए पहुंच गए।

एक तरफ कन्या पूजन और दूसरी तरफ चढ़ाई बेटी की बलि, जाने पूरा मामला

 अनुशासन और नियमित खानपान

मर्यादा पुरुषोत्तम का किरदार निभाना कोई आसान बात नहीं है, इसके लिए बहुत ही अनुशासित ट्रेनिंग दी जाती है। अंकुर के मुताबिक रामायण में हर किरदार समाज को एक सीख देता है, इस लिए बहुत सारी तैयारियां होती हैं। हनुमान का किरदार निभाने वाले अभिषेक दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि प्रत्येक किरदार के बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग के साथ उनके खान पान का निर्धारित शेड्यूल तैयार किया जाता है। करीब दो माह कि ट्रेनिंग के दौरान सात्विक भोजन व अनुशासित दिनचर्या ट्रेनिंग का पहला नियम है। बताया जा रहा है  कि राम, लक्ष्मण समेत अन्य पात्रों को देखने आने वाले लोगों पर सही संदेश जाए, इस कारण कड़ी ट्रेनिंग कराई जाती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version