Noida News: नोएडा से सामने आई इस खबर ने लोगों के होश उठा दिया हैं, जहां शौक के लिए लाखों रुपये खर्च करने से भी लोग पीछे नहीं हटे। नई सीरीज UP-16 EP के तहत वीआईपी नंबरों की नीलामी का आयोजन देखकर लोगों का VIP नंबर के लिए पागलपन काफी हैरान करने वाला है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इतनी ऊंची बोली फर्जी भी हो सकती है।
जाने पूरा मामला
गौतमबुद्ध नगर में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डिपार्टमेंट द्वारा शुरू की गई नई सीरीज UP-16 EP के तहत वीआईपी नंबरों की नीलामी का आयोजन किया गया। खास बात यह है कि इस नीलामी में 0001 नंबर के लिए लगाई गई बोली ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। लोगों के बढ़ते शोक के चलते यह बोली 32 लाख तक पहुच गई थी। बताया जा रहा है कि इस नंबर के लिए 8 लोग बोली लगा चुके हैं।
पिछले महीने भी इस नंबर को लेकर काफी ज्यादा बोली लगी थी और 9 लाख 76 हजार की किमत में नंबर बिका था।हालांकि, स्पेशलिस्ट का मानना है कि इतनी ऊंची बोली फर्जी भी हो सकती है, क्योंकि इसके बाद किसी ने बोली को आगे नहीं बढ़ाया है।
यह भी पढे़: वाहन चैकिंग के चलते बदमाशों से मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर का हुआ एनकाउंटर.. दुसरा फरार
कितने की लगी बोली ?
वहीं, 0007 नंबर के लिए अब तक सिर्फ 9.35 लाख रुपये की बोली लगी है।दिलचस्प बात यह है कि 9999 नंबर के लिए 7.87 लाख रुपये की बोली लगाई गई है। इन वीआईपी नंबरों पर बोली लगाने का क्रम लगातार जारी है और यह शौक लोगों को लाखों रुपये खर्च करने के लिए मजबूर कर रहा है। एआरटीओ अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि इस नई सीरीज में लोगों की दिलचस्पी काफी ज्यादा है। छुट्टियों के चलते कार्यालय से आधिकारिक क्रॉस चेक के बाद ही ठिक से निलामी की जानकारी दे पाएंगे।मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इतनी ऊंची बोली फर्जी भी हो सकती है।