- विज्ञापन -
Home Latest News नड्डाजी-भूपेंद्र जी ये स्वच्छता अभियान या नौटंकी ?

नड्डाजी-भूपेंद्र जी ये स्वच्छता अभियान या नौटंकी ?

साफ सड़क पर घुमाई झाड़ू, फोटो हो गई क्लिक

- विज्ञापन -

सवाल ! क्या लखनऊ की तर्ज पर हर जिले में यही थी स्वच्छता अभियान की हकीकत ?

राहुल शर्मा

Lukhnow(यूपी)। कहते हैं कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं। वो सबकुछ सामने रख देती हैं जो सुनने, पढ़ने या फिर आपको साक्षात देखने को न मिला हो। यूपी में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर चलाए गए स्वच्छता अभियान की जो तस्वीरें सामने आईं उन्होंने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और दिग्गज नेता स्वतंत्रदेव सिंह की कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर दी जिसने ये सवाल उठाने को मजबूर कर दिया है कि ये स्वच्छता अभियान है या फिर उसके नाम पर सड़क पर की गई नौटंकी।

ऐसे उड़ा मखौल

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पूरे देश भर की तरह ही लखनऊ में भी स्वच्छता अभियान चला। इस सरकारी अभियान का आगाज लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, स्वतंत्र देव सिंह ने किया। लेकिन इस अभियान की जो तस्वीरें मीडिया को साझा की गईं वो सवाल खड़ने वाली हैं। सोचने पर मजबूर करने वाली थीं। पीएम मोदी-सीएम योगी के स्वच्छता मिशन को पलीता लगाने वाली दिखाई दीं। एक तस्वीर तो ऐसी थी जिसमें सूबे के प्रमुख सचिव गृह मनोज कुमार सिंह इस नौटंकी पर हंसी-ठिठोली करते नजर आ रहे थे। ऐसे में न सिर्फ सरकारी अभियान बल्कि बीजेपी के प्रदेश भर में किए गए ऐसे ही कार्यक्रमों पर सवाल उठना लाजमी है।

चकाचक सड़क पर कैसी सफाई ?

लखनऊ से सामने आई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की सफाई की फोटो खुद ही बताने को काफी हैं कि जिस पॉश इलाके की सड़क पर वो झाड़ू चलाकर फोटो क्लिक करा रहे हैं, वो पहले से ही चकाचक है। जिस वक्त ये फोटो खींचे जा रहे थे सड़क पर इक्का-दुक्का सूखे पत्तों के सिवाय कुछ नहीं था। अध्यक्षजी के साथ बीजेपी नेता स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान सरकारी विभागों के अफसर और कर्मचारी भी यहां-वहां तमाशबीन बने खड़े इस पूरी कारगुजारी को टकटकी लगाकर देख रहे थे।

नौटंकी देख हंसी रोक नहीं पाए मुख्य सचिव

तस्वीरें ही बता रही हैं कि जिस वक्त ये सारा ड्रामा देश के सबसे बड़े सूबे की राजधानी में चल रहा था उसी वक्त, उसी सड़क पर सूबे के मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार सिंह भी मौजूद थे। मुख्य सचिव एक फोटो में ठीक उसी वक्त हंसते हुए दिखाई दे रहे है। लगता है कि सिंह साहब इस सरकारी ट्रामें को देखखर अपनी हंसी रोक नहीं सके और फोटो क्लिक हो गई।

नड्डाजी से ही सीख लेते भूपेंद्रजी !

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी गांधी जयंती के मौके पर सफाई अभियान चलाया। उनकी पहनावा और उनके द्वारा की गई सफाई की जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आईं, वो निसंदेह प्रेरित करने वाली थीं। बाकायदा जहां नड्डाजी ने गंदगी के ढेरों के बीच सफाई के अभियान की शुरूआत की, बल्कि ठीक उसी तरह कूड़े को डस्टबिन में पहुंचाया जैसे कि आमतौर पर सफाईकर्मी करते हैं। काश ! राष्ट्रीय अध्यक्ष से ही प्रदेश के दिग्गज नेता कुछ सीख लेते, तो कम से कम क्लिक वाले इस प्रचार की कलई तो सामने न आती।

- विज्ञापन -
Exit mobile version