- विज्ञापन -
Home Latest News Delhi-NCR में मंडरा रहा प्रदूषण का खतरा, कई इलाको में AQI 300...

Delhi-NCR में मंडरा रहा प्रदूषण का खतरा, कई इलाको में AQI 300 का आंकड़ा पार

Delhi-NCR Air Pollution
Delhi-NCR Air Pollution

Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली समेत पूरे NCR में प्रदूषण धीरे-धीरे खतरा का रुप ले रहा है और हालात बदतर होते जा रहे हैं। AQI खतरे के निशान को पार कर गया है। ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं जहां AQI 300 का आंकड़ा पार हो चुका है। वहीं अब इसे देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी और मंत्री को हिस्सा लेने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही दिल्ली में GRAP का पहला चरण पूरे NCR में लागू हो गया है जो आज यानी मंगलवार को सुबह 8 बजे लागू कर दिया गया है।

सावधानी बरतने हुई अपील

- विज्ञापन -

वायु प्रदुषण से बढ़ते खतरे को देखते हुए गाजियाबाद के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्र अधिकारी विकास मिश्रा ने लोगों से पॉल्यूशन बढ़ाने के दौरान सावधानी बरतनी और पॉल्यूशन ज्यादा न बढ़ाने की अपील भी की है।

देखिए क्षेत्र अधिकारी विकास मिश्रा ने क्या कहा..

नये साल तक पटाखों पर लगा प्रतिबंध

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पहले ही विंटर एक्शन प्लान जारी कर चुके हैं और उनका मंत्रालय जगह-जगह जाकर यह सुनिश्चित कर रहा है कि धूल और प्रदूषण से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। आज की बैठक में गोपाल राय भी शामिल होने वाले हैं। इस बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पहले ही 1 जनवरी तक पटाखे जलाने, रखने और बनाने पर रोक लगा दी है। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली के आनंद विहार में AQI 416 दिखा रहा है। जो सबसे खतरनाक श्रेणी में आता है, जिससे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत महसूस होती है।

Astrology: चंद्रमा का ज्योतिष में महत्व, मानसिक संतुलन और सफलता का कारक

GRAP का पहला चरण किया गया लागू

बता दें कि, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने हवा में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे NCR में ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम यानी GRAP का पहला चरण लागू कर दिया है। इसके तहत आतिशबाजी, होटल और रेस्टोरेंट में कोयले और जलाऊ लकड़ी के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। साथ ही वह खुले में कूड़ा फेंकने और कूड़ा जलाने पर भी रोक लगा दी गई है।

Marathi और Hindi सिनेमा के दिग्गज कलाकार, अतुल परचुरे ने कैंसर से जूझते हुए 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

- विज्ञापन -
Exit mobile version