spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

प्रयागराज महाकुंभ 2025,पहली बार बनेगा “Zero Animal Zone,” करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

Prayagraj  News: 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार सरकार ने मेले के क्षेत्र को “Zero Animal Zone” बनाने का निर्णय लिया है। इसका मतलब है कि मेले के दौरान यहां किसी भी प्रकार के जानवरों को खुला छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

पशुओं के लिए विशेष व्यवस्था

महाकुंभ में पशुओं को सड़कों पर आने से रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर विशेष शेल्टर बनाए जा रहे हैं। छोटे जानवरों, जैसे कुत्ते और बिल्लियों के लिए कुल पांच शेड बनाए जा रहे हैं। इनमें से दो शेड परेड ग्राउंड में होंगे, और बाकी नैनी, झूंसी, और फाफामऊ क्षेत्रों में होंगे। यहां इन जानवरों के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी रहेगा।

यह भी पड़े: बुखार का प्रकोप, तालाब मे मच्छर पाल बीमारी बाँट रहा नगर पालिका गंजडुण्डवारा, जाने पूरा मामला 

 12 टीमें 24 घंटे करेंगी निगरानी 

महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले सभी प्रमुख मार्गो, जैसे रीवा रोड, लखनऊ रोड, कानपुर रोड, और चित्रकूट मार्ग पर भी यह नियम लागू रहेगा। नगर निगम की 12 टीमें 24 घंटे इस बात की निगरानी करेंगी कि कोई भी जानवर मेले के क्षेत्र में न आ पाए।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उम्मीद

उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि इस महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ लोग शामिल होंगे। इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए सरकार सभी इंतजामों को बेहतर बनाने में जुटी है, ताकि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

यह भी पड़े: युवक के चाय के खोके में तेल डालकर किया राख, पुलिस में शिकायत दर्ज…जाने पूरा मामला 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts