- विज्ञापन -
Home Latest News हम भी राम के हैं तुम भी राम के.. दशहरा के अवसर...

हम भी राम के हैं तुम भी राम के.. दशहरा के अवसर पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने गाए राम के गुणगान

saharanpur

Saharanpur: दशहरे के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद इमरान मसूद ने राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कई भावुक बयान दिए है। उन्होंने कहा, “जितने तुम्हारे राम हैं उतने ही मेरे राम हैं। हम भी राम के हैं, तुम भी राम के हो, फिर नफरत क्यों?”

जाने पूरा मामला

- विज्ञापन -

मसूद ने दशहरे के मौके पर प्रभु श्री राम के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम ने समाज में हर रिश्ते को नई परिभाषा दी। उन्होंने पिता-पुत्र, भाई-भाई, पति-पत्नी, और राजा-प्रजा के संबंधों को निभाने का नया तरीका दिखाया, जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है।

भक्ति मंदिरों तक सीमित नहीं

इमरान मसूद ने राम की भक्ति को मंदिरों तक सीमित न करते हुए कहा, “राम शबरी के झूठे बेरों में, पंचवटी की छांव में, मर्यादा से जीने में, और हनुमान जी के सीने में मिलेंगे।”उन्होंने सभी से राम के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया और कहा कि यह देश राम का है, जिसके कण-कण में राम हैं। उनके अनुसार, “राम किसी जाति, पंथ, या धारा से बंधे नहीं हैं।”

बयान के कारण बड़ी चर्चा

मसूद ने अपने बयान में एकता और सौहार्द्र का संदेश दिया, कहा, “राम के देश में हमसे नफरत करने का काम क्यों? जितने तुम्हारे राम हैं उतने ही मेरे राम हैं।”इस बयान ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी, जहां एक मुस्लिम नेता का राम के प्रति ऐसा जुड़ाव और आस्था व्यक्त करना एकता का प्रतीक माना जा रहा है।

Greater Noida: निवेश के नाम पर 62.90 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र पर केस दर्ज

- विज्ञापन -
Exit mobile version