spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सीसामऊ उपचुनाव, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू,पूरा परिसर कैमरों से लैस

Kanpur News: यूपी के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट के पर होने वाले उपचुनाव का नामांकन शुरू हो गया है। तैयारियां जोरों शोरो से चल रहीं है। नामांकन के दौरान कोई भी व्यक्ति एसीएम बिल्डिंग में प्रवेश नहीं कर सकेगा। सुरक्षा के लिए बेरीकेडिंग कर दी गई है साथ ही पूरे परिसर को कैमरों से लैस कर दिया गया है।

रिटर्निंग अफसर एसीएम तृतीय रामशंकर की कोर्ट में नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 से तीन बजे तक चलेगी। जनरल केटीगरी के लिए नामांकन शुल्क 10 हजार और एससी व एसटी के लिए पांच हजार है।

 प्रत्याशी के साथ कक्ष में सिर्फ पांच लोग अलाउड

सुबह में एसीएम तृतीय की कोर्ट से नामांकन फार्म  मिलने लगेंगे और आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क नामांकन फार्म लिया जा सकता है। रिटर्निंग अफसर एसीएम तृतीय रामशंकर ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रत्याशी के साथ नामांकन के लिए कक्ष में सिर्फ पांच लोग ही जा सकेंगे। बेरीकेडिंग लगाकर पुलिस वाहनों और आने वाले लोगों की तलाशी की जाएगी। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। उम्मीदवारों और आम जनता की सुरक्षा के लिए नामांकन स्थल के आसपास तगड़ी सुरक्षा रहेगी।

धर्म, जाति व चरित्र हरण के पोस्टर लगे तो कार्रवाई

जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कड़े निर्देश दिए हैं कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पेंपप्लेट अथवा पोस्टर का प्रकाशन नहीं करेगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाशक का नाम व पता न लिखा हो। हाथ से लिखी गई प्रतियों के अलावा दस्तावेज की प्रतियों की संख्या बढ़ाने के लिए किसी प्रक्रिया को मुद्रण समझा जाएगा।

अगर धर्म, जाति, समुदाय या भाषा या विरोधी के चरित्र हनन इत्यादि के आधार पर पंपलेट और पोस्टर बांटे गए तो कार्रवाई होगी। मुद्रक प्रकाशित सामग्री की चार प्रतियां और प्रकाशक से मिले घोषणा को प्रस्तुत करेगा।

सपा और बसपा छोड़ बिना योद्धा चुनावी रण में अन्य सियासी दल

यूपी की 9 विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो गई है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अब तक सपा और बसपा ने ही कुछ सीटों पर चेहरे घोषित किए हैं, जबकि कांग्रेस की अभी भागीदारी का इंतजार है। वहीं, भाजपा अभी अपने नामों पर मंथन में लगी हुई है। चुनाव की घोषणा से पहले ही विपक्षी दल कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर चुके हैं। सपा ने करहल से तेज प्रताप यादव, कानपुर की सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मझवां से ज्योति बिंद और मीरपुर से सुम्बुल राणा को उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल सपा को कुंदरकी और खैर में प्रत्याशी तय करना है।

गाजियाबाद और खैर सीट कांग्रेस को देने पर सपा का चल रहा मंथन

सूत्रों के अनुसार गठबंधन की डोर बनाए रखने के लिए गाजियाबाद और खैर सीट कांग्रेस को देने पर अभी सपा में मंथन चल रहा है। दूसरी ओर बसपा ने भी फूलपुर, मझवां, मीरापुर, कटेहरी और गाजियाबाद में प्रभारी बनाए हैं। हालांकि, कुछ सीटों पर बाद में बदलाव भी हुआ है। इसलिए, नामांकन होने के बाद ही बसपा के चेहरे अंतिम रूप से तय हो पाएंगे। भाजपा की सूची अगले हफ्ते आने की उम्मीद है.

HBTU में रैगिंग का गंभीर मामला,आठ सीनियर छात्रों पर एफआईआर दर्ज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts