Uttrakhand News: उत्तराखंड से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राज्य के अल्मोड़ा-सल्ट क्षेत्र में एक खौफनाक बस एक्सीडेंट हुआ है। सुत्रों के मुताबिक एक्सीडेंट के तलते अब तक 28 लाशे बरामद की जा चुकी हैं। बस में करिबन 46 सवारी थे। प्रससान ने राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया है।
राहत कार्य शुरु
जानकारी के मुताबिक बस पौड़ी जिले से रामनगर की ओर आ रही थी। भस में 46 लोग अपना सफर आराम से तैय कर रहे थे की वहीं बस कूपी के पास गहरी खाई में जा गिरी। सुत्रों के मुताबिक नैंनीताल पुलिस भी राहत कार्य में जुटी है। NDRF टीम और रेस्क्यू कर रही पुलिस ने अब तक 15 शव बरामद किए हैं। यह बस जा खाई से मिली है, वह गढ़वाल मोटर यूज़र्स की है।
यह भी पड़े: Ghaziabad: गाजियाबाद कोर्ट में विवाद के बाद वकीलों की हड़ताल, पूरे यूपी में प्रदर्शन
उत्तराखंड के CM का बयान
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बयान जारी किया है। उन्होनें दुख जताते हुए कहा की “जिला प्रशासन को जल्द राहत एवं बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. सिर्फ इतना ही नही बल्कि SDRF कि टीमें बचाव कर लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले कर जा रही है। जरुरत पड़ी तो घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट किया जाएगा।”
मुआवजे तक का एलान
CM का कहना है कि मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जांच पड़ताल के लिए भी आयुक्त कुमाऊं मंडल को कहा गया है।
यह भी पड़े: Noida News : गुस्से में आपा खोकर चाकू से गोदकर मारने कि कोशिश की, पत्नि ने मांगा इंसाफ